पटना में विपक्षी एकता को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार के बुलावे पर बैठक हो रही है। इस विपक्ष की मीटिंग में 15 राजनीतिक दल शामिल हो रहे हैं। हालांकि जेडीयू और आरजेडी ने इस बैठक से दूरी बनाकर रखी। दोनों ही दल इसमें भाग नहीं ले रहे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में शामिल कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में सभा की। इस दौरान संपूर्ण बिहार के कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
विपक्षी दलों की बैठक आज, मिशन 2024 में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पटना में हम इसलिए जा रहे है ताकि सभी मिलकर भाजपा को हराने की रणनीति बना सके। एकसाथ मिलकर हम बीजेपी को हराने जा रहे हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि कर्नाटक की तरह ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक भारत जोड़ो की विचारधारा है तो दूसरी भारत तोड़ो की विचारधारा है। हमारी विचारधारा भारत को जोड़ने वाली है और बीजेपी की हिंदुस्तान को तोड़ने की है। उन्होनें कहा कि भारत में बीजेपी धर्म के नाम लोगों में नफरत फैलाने का काम कर रही है और कांग्रेस पार्टी मोहब्बत फैलाकर सबको जोड़ने का काम कर रही है। नफरत को मोहब्बत से ही काटा जा सकता है।
बुजुर्गों और दिव्यांगों नहीं जाना पड़ेगा मतदान केंद्र, इस बार होगा VOTE FROM HOME
शुक्रवार 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निमंत्रण पर पटना में विपक्षी दलों का महाजुटान हो रहा है। इस बैठक में जाने से पहले राहुल गांधी ने पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस दौरान कहा कि कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला उसने देश की आजादी के लिए लड़ाई की। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद इसी धरती से थे। अगर हम बिहार जीत गए तो पूरा भारत जीत जाएंगे।