Nuh Violence Case: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने पहले गुड़गांव से गौरक्षक मोनू मानेसर (Monu Manesar) को पकड़ा था और अब फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान (Congress MLA Mamman Khan) को गुरुवार देर रात राजस्थान से गिरफ्तार किया है। कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी सतीश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि मामन खान को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Monu Manesar in Rajasthan Police custody: राजस्थान पुलिस की कस्टडी में मोनू मानेसर, VHP का बड़ा ऐलान
हरियाणा सरकार ने गुरुवार को हाईकोर्ट में बताया था कि नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दर्ज एफआईआर (FIR) में कांग्रेस विधायक मामन खान भी आरोपी बनाये गए है। जिनके खिलाफ पुलिस के पास सबूत भी मौजूद है। मामन खान पर पुलिस को जांच के आधार पर शक है कि वह कथित तौर पर फोन पर मोहम्मद तौफीक (Mohammad Taufiq Arrested) नामक एक संदिग्ध के संपर्क में थे हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में तौफीक पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
यह भी पढ़े: Monu Manesar Arrested: पकड़ा गया नासिर-जुनैद हत्याकांड का बड़ा आरोपी, पुलिस ने गुरुग्राम से धर-दबोचा
31 जुलाई को भड़की इस हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान दो बार से कोर्ट के बुलाने पर किसी न किसी बहाने से पेश नहीं हुए थे। ऐसे में पुलिस ने इस बार उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने कहा था कि जो आरोपी है उसके खिलाफ सरकार कड़ी कार्यवाही करेगी।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) पहले ही कह चुके है कि 28, 29 और 30 जुलाई को मामन खान जिन जगहों पर गए थे, वहां हिंसा हुई थी। भाजपा नेता मामन खान को नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड बता रहे हैं। मामन खान के खिलाफ विधानसभा रिकॉर्ड में मोनू मानेसर के खिलाफ भड़काऊ बयान भी दर्ज है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…