कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की भारी मतों से जीत के बाद अब सीएम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आज बेंगलुरु में कांग्रेस अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक करने जा रही है। इस बैठक में नए सीएम को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। शनिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने इस बैठक के बारे में जानकारी दी थी।
महाराष्ट्र के आकोला में इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट से दो गुटों में हुई हिंसक झड़प, 1 की मौत
बैठक में सीएम को लेकर बनेगी सहमति
शनिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि रविवार को शाम 5.30 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक की जाएगी। विधायक दल की इस बैठक में मुख्यमंत्री को लेकर सहमति बनेगी। साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के सभी आलाकमान के पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। वहीं मीडिया जानकारी के मुताबिक इस बार पार्टी डिप्टी सीएम तीन पद सृजित किए जा सकते हैं।
TOP TEN – 14 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें
पार्टी में व्यक्ति पूजा की गुंजाइश नहीं
शनिवार को हुई प्रेस मीटिंग के दौरान डीके शिवकुमार ने कहा कि चुनावों में व्यक्ति विशेष के बजाय पार्टी सर्वोच्च होती है। इस बार जो परिणाम आए है वो भारत को एकजुट करने वाले हैं। वहीं निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया ने कहा कि यह केवल कांग्रेस की जीत नहीं है बल्कि 7 करोड़ कन्नडिगो की जीत है।