कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की विवादित टिप्पणी के बाद अब उनके बेटे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से टिप्पणी कर दी है। एक बार फिर से हंगामा शुरु हो चुका है। खरगे के बेटे प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी को नालायक बेटा कह दिया है। इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर जोरों से चर्चा शुरु हो गई है।
खबरों के मुताबिक पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि 'मालखेड़ा आने पर मोदी ने बंजारा समुदाय से कहा कि बंजारा समाज का बेटा दिल्ली में है लेकिन ऐसा बेटा होगा तो कैसे चलेगा? प्रियांक खड़गे ने कहा कि घर में नालायक पुत्र होने पर भी घर सुचारू रूप से नहीं चलता है।'
कांग्रेस सोशल मीडिया पर CryPMPayCM नाम से एक कैंपेन चल रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई पर निशाना साधा जा रहा है। पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
उसी के जवाब में मोदी ने कहा कि कांग्रेस अगर इस तरह की विवादित टिप्पणियों को करने के बजाय गुड गवर्नेंस पर ध्यान देती तो उनकी स्थिति काफी बेहतर होती। बता दें कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस भाजपा पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा मुद्दा बना रही है। इस कैंपेन के बारे में बासवराज बोम्मई से पूछा गया तो उन्होनें कहा कि पीएम कभी नहीं रोए हैं। बल्कि कांग्रेस पिछले 9 वर्षों से रो रही है।