इन दिनों सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश के मंत्री सतीश शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सपा और कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। वायरल वीडियो में सतीश शर्मा शिवलिंग के पास हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं।
इस विडियो में योगी सरकार में राज्यमंत्री सतीश शर्मा तथा एक अन्य मंत्री जितिन प्रसाद दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सतीश शर्मा शिवलिंग की पूजा के बाद उसके पास ही हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मंत्री शिवालय में शिवलिंग के निकट हाथ धो रहे हैं। धर्म और देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वालों के पास इतनी भी बुद्धि नहीं कि शिवलिंग के निकट हाथ नहीं धोया जाता"
इस पूरी घटना पर बोलते हुए मंदिर के पुजारी ने स्पष्टीकरण दिया है। पुजारी ने कहा है कि मंत्री शिवजी का अभिषेक कर रहे थे। अभिषेक करते समय जहां पूजा की जाती हैं, हस्त प्रक्षालन भी वहीं पर किया जाता है। यदि अभिषेक के हाथ किसी अन्यत्र स्थान पर धोए जाते हैं या नाली में उस जल को बहाया जाता है तो उससे पुण्यों का नाश होता है।
पूरे मुद्दे पर बोलते हुए शर्मा ने कहा कि हाथों में पूजन सामग्री लगी होने के काऱण हाथों को अन्यत्र किसी स्थान पर नहीं धोया जा सकता था। इसलिए हाथ वहीं पर धुलाए गए थे। वीडियो को जनता के बीच गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…