Corona JN.1 variant: Corona JN 1 को लेकर एक कोरोना नई रिसर्च में सामने आई है। जहां चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस बेहद खतरनाक वायरस से स्वाद और गंध ही नहीं जाएगी। इससे गले और आवाज को भी भारी नुकसान हो सकता है। जेएन.1 वैरिएंट से मरीज के गले की आवाज भी जा सकती है।
देश में Corona Virus ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव मरीज और मौतें बढ़ी
Corona JN.1 variant के कई मामले चीन-सिंगापुर के साथ भारत में भी मिल रहे हैं। संक्रमण के कई केस राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक के साथ गोवा आदि में तेजी से सामने आ रहे हैं। ओमीक्रॉन के नए JN.1 सब-वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट्स की ओर से कई शोध भी किए जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स की राय मानें तो इससे डेल्टा वैरिएंट की तुलना में मौत के मामले और केस कम बढ़ रहे हैं। वहीं एक नई रिसर्च ने सभी को डरा दिया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है। वायरस से केवल स्वाद और गंध को नहीं बल्कि गले की ग्रंथियों को भी बेहद नुकसान हो सकता है। जिससे मरीज की आवाज भी जा सकती है। जानकारों की मानें तो एक 15 साल की लड़की ने Corona JN.1 की वजह से अपनी आवाज गंवा चुकी है।
अमेरिका में लापता भारतीय छात्रा मयूशी भगत की तलाश के लिए एफबीआई देगा 10,000 डॉलर
एक नई रिसर्च में (Bilateral vocal cord paralysis requiring long term tracheostomy after SARS-CoV-2 infection) सामने आया है। रिपोर्ट में पता चला है, कि कोरोना संक्रमण गले को संक्रमित कर रहा है। जो गले की आवाज जाने का कारण भी बन सकता है। एक्सपर्ट्स की राय मानें तो वोकल कॉर्ड पैरालिसिस होने से ऐसा होता है। मरीज के वोकल हिस्से प्रभावित होने के कारण संक्रमण से वो बोलने की क्षमता खो देता है।
कोरोना से खतरे को नजर में रखते हुए 20 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। जहां कोविड परीक्षण और तीन महीने में मॉक ड्रिल करने को कहा गया था।