देश में पहले ही कोरोना से बहुत नुकसान हो गया है। जन-धन हर तरीके से हानि हुई है। अब फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना के केस में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक हालात खराब हो रहे हैं। यहां की संक्रमण दर अधिक है।
Top 10 – जुड़े देश-विदेश के रोजाना अपडेट्स के लिए
इन राज्यों में चिंताजनक स्थिति
दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। खबरों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल 10,981 एक्टिव केस है। वहीं पिछले 24 घंटों में ही कोरोना के 1573 नए केस सामने आए है। हालांकि भारत में फिलहाल कोरोना की वजह से जनहानि की दर ना के बराबर है। केरल में कोरोना से सोमवार को 4 लोगों की जान चली गई। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है।
आम आदमी पार्टी ने रचा 11 भाषाओं में खेल, किसको हटाने की हो रही साजिश
मॉक ड्रिल का होगा आयोजन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैठक की जिसमें मॉक ड्रिल के आयोजन का फैसला लिया गया। देश के सभी राज्यों में 10 और 11 अप्रैल को कोरोना के खिलाफ मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
कोरोना पर एक्सपर्ट का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। इससे लोगों को न तो कोई गंभीर बीमारी हो रही है और ना ही डेथ रेट बढ़ रही है।