जयपुर। Corona Vaccine Certificate Download : कोरोना वायरस फैलने के बाद भारत समेत पूरी दुनिया में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। ये वैक्सीन कई कंपनियों की थी जिनमें से भारत में विशेषकर दो वैक्सीन लगाई गई थी। इनमें कोवैक्सीन और कोवीशील्ड शामिल हैं। हालांकि, इन वैक्सीन से खतरा होने की खबरें कई बार सामने आती रहती हैं। इसके बाद लोग यह जानने की कोशिश करते हैं कि उन्हें कौनसी वैक्सीन लगी थी क्योंकि काफी समय बीत जाने के बाद कई लोग उसका नाम व कंपनी भूल जाते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे तुंरत ये पता कर सकते हैं कि आपको कौनसी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगी थी। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें…
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड (Corona Vaccine Certificate Download)
— सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/ वेबसाइट ओपन करें।
— इसके बाद यहां दांयी तरफ दिए गए दिए गए रजिस्टर और साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ओटीपी डालकर साइन इन करें।
— इसके बाद आपके सामने उस कंपनी व वैक्सीन का नाम सामने आ जाएगा जो आपको लगाई गई थी।
— यहीं पर आप आपको यह भी पता चल जाएगा कि किस तारीख को आपको कोरोना वैक्सीन की कौनसी डोज लगी थी।
— यहां पर से आप सर्टिफिकेट विकल्प पर क्लिक करके कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट की यहां पड़ती है जरूरत (Corona Vaccine Certificate Importance)
दुनिया में कोरोना वायरस फैलने के बाद जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी उन्हें सेफ माना जा रहा है। इसी वजह से दुनिया के कई देश अपने यहां आने वाले विदेशी नागरिकों को कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट तक मांग लेते हैं। यदि आप भी विदेश यात्रा करने जाते हैं तो आपके पास भी कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इतना ही नहीं बल्कि कई सरकारी भर्तियों व प्राइवेट नौकरियों में नियुक्ति देने के लिए भी कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मांग लिया जाता है।
10 लाख में सिर्फ 1 साइड इफेक्ट (Corona Vaccine Side Effects)
एक्सपर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस वैक्सीन का साइड इफेक्ट (Corona Vaccine Side Effects) 10 लाख लोगों में से सिर्फ 1 में दिखाई दे सकता है। हालांकि, साइड इफेक्ट का असर भी वैक्सीन लगने के 6 महीने के अंदर ही दिखने लग जाता है। लेकिन अब तो वैक्सीनेशन हुए काफी साल हो चुके हैं ऐसे में वैक्सीन का साइड इफेक्ट होना भ्रामक हो सकता है। हालांकि, परेशानी होने पर डॉक्टर को दिखाएं।
यह भी पढ़ें : Chach Rabdi : गर्मी में बॉडी को तुरंत ठंडक देती है ये 5 तरह की छाछ राबड़ी
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।