दिल्ली आबकारी नीति मामले के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से उनकी परेशानियां खत्म होने के बजाय बढ़ती ही नजर आ रही है। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद से ही सिसोदिया तिहाड़ जेल में थे। आज यानि 10 मार्च को मनीष सिसोदिया की जमानत की सुनवाई होने वाली है। लेकिन 9 मार्च की रात उनके लिए फिर मायूसी लेकर आई। सुनवाई से एक दिन पहले ही उन्हें ED ने भी गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मनीष सिसोदिया को गुरूवार की रात को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। इससे पहले सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार किया था। मीडिया जानकारी के मुताबिक ईडी का कहना है कि नई शराब नीति बनाने में साउथ दिल्ली के व्यापारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी। खबरों के अनुसार 10 मार्च को जमानत याचिका पर दोपहर 2.30 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।
कुछ इस तरह बीते तिहाड़ जेल में दिन
CBI ने 26 फरवरी को सिसोदिया से 8 घंटे पूछताछ की उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तब से लेकर अब तक सिसोदिया तिहाड़ जेल में ही अपने दिन बिता रहे थे। जेल में रहते हुए सिसोदिया ने देश के नाम पत्र लिखा है। इसकी जानकारी अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए दी। सिसोदिया ने उस पत्र में लिखा है कि जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं।" इसके अलावा केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि "मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला।
बता दें कि शराब टेंडर घोटाले में जब सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो उन्होंने दिल्ली सरकार से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा जब अरविंद केजरीवाल तक पहुंचाया गया तो उसे स्वीकारा भी गया है। मनीष सिसोदिया के साथ सत्येंद्र जैन ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता से भी होगी पूछताछ
मनीष सिसोदिया के साथ-साथ ईडी ने तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता को भी 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले कविता को भी 9 मार्च के लिए समन किया गया था लेकिन अनुरोध करने पर उनके लिए नया समन जारी किया गया है।