जयपुर। Crops Improved Varieties : अब किसानों के खेतों से बंपर पैदावार निकलेगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 61 फसलों की 109 नई उन्नत किस्में जारी की हैं। फसलों की ये उन्नत किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से विकसित की गई हैं। फसलों की इन उन्नत किस्मों को मौसम और क्षेत्र के अनुकूल बनाया गया है जिसके चलते ये कम जमीन में भी अधिक पैदावार देने वाली हैं। आपको बता दें कि इनमें चावल की 9, गन्ना एवं तिलहन की 7-7 एवं बागवानी की 40 किस्में शामिल हैं।
फसलों की ये सभी नई किस्में (Crops Improved Varieties) पोषणयुक्त होने के साथ ही इन्हें जलवायु एवं क्षेत्र के अनुकूल विकसित किया गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में इन पर लंबे समय से काम किया जा रहा था। इन नई किस्मों के लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों एवं वैज्ञानिकों से प्राकृतिक खेती की जरूरतों, लाभों एवं जैविक खाद्यान्नों की बढ़ती मांगों पर विमर्श किया। इसको लेकर पीएम ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों को प्रत्येक महीने विकसित की जा रही नई किस्मों के लाभ के बारे किसानों को बताना चाहिए जिससें खेती की लागत में कमी आ सके। सरकार का मकसद विज्ञान को खेतों तक पहुंचाने का है। पीएम ने कृषि में मूल्य संवर्धन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उन्नत बीजों से खेती करने पर किसानों को ज्यादा फायदा होगा और खेती की लागत कम आने के साथ ही पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में शहीद अग्निवीर को मिलेगा कारगिल पैकेज, चालू रहेगी फ्री कोचिंग योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने प्राकृतिक खेती के साथ-साथ जैविक खेती के प्रति किसानों के बढ़ते विश्वास के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि लोगों ने पोषणयुक्त अनाज होने के कारण जैविक खाद्य पदार्थों का यूज बढ़ गया है और मांग में वृद्धि हो रही है। मोटे अनाज के प्रति झुकाव इसका उदाहरण है। केंद्र सरकार के मुताबिक कम लागत में अधिक उपज के लिए उन्नत बीजों (Crops Improved Varieties) की जरूरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से धरती गर्म हो रही है। इस वजह से वैसे ही बीजों की जरूरत है जो जलवायु के अनुकूल हों, अधिक पैदावार दें और जिसकी खेती में कीटनाशकों का प्रयोग कम हो। फसलों की इन नई किस्मों (Crops Improved Varieties) को वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद जलवायु और मिट्टी के अनुकूल तैयार किया है। इनमें चावल की ऐसी किस्म भी है, जिसकी खेती में 20 प्रतिशत तक कम पानी लगता है तथा कीटों का प्रकोप भी कम होता है।
पीएम मोदी द्वारा जारी 61 फसलों की इन 109 किस्मों में 34 खेत की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। इनमें से खेत की फसलों में बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर समेत विभिन्न अनाज के उन्नत बीज हैं। बागवानी की फसलों की किस्मों (Crops Improved Varieties) में आम, अनार, अमरूद, बेल जैसे फलों के साथ सब्जियों में टमाटर, लौकी आदि के साथ कंद, मसालों, फूलों एवं औषधीय पौधों की विभिन्न किस्में हैं। इनमें से अनाज में अनाज में चावल, गेहूं, जौ, मक्का, ज्वार, बाजरा, रागी, छीना, सांबा आदि हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…