मौसम विभाग ने बिपरजॉय के अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के बाद अलर्ट जारी किया है। अरब सागर से गुजर रहा बिपरजॉय तूफान भीषण चक्रवात में बदल गया है। आईएमडी के मुताबिक अब कभी भी यह गुजरात से टकरा सकता हैं। इसके लिए गुजरात के तटीय इलाकों में लोगों को जाने से मना किया है। SDRF की टीम इन इलाकों से लोगों को हटाने का काम शुरु कर चुकी है।
सौराष्ट्र और कच्छ में खतरे की आहट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहले यह तूफान पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा था लेकिन अब इसका रूट बदल चुका हैं। ब वह गुजरात की ओर बढ़ रहा है। तूफान बिपरजॉय खतरनाक हो रहा है। तूफान को देखते हुए NDRF तैनात की गई है।
अलर्ट जारी, गुजरात पर 4 दिन भारी
तूफान बिपरजॉय के रास्ता बदलने से SDRF की टीम ने गुजरात के तटीय इलाकों से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। गुजरात के लिए आने वाले 4 दिन बहुत भारी रहेंगे। 14-15 जून को तूफाने के गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है। 15 जून को दोपहर तक बिपरजॉय जखौ पोर्ट से 50 किमी और नालिया से 70 किमी की दूरी से गुजरेगा। गुजरात में 150किमी प्रति घंटे की स्पीड से संकट आने वाला है।
बता दें कि तूफान की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक इमरजेंसी मीटिंग कर रहे हैं। इसमें गृह मंत्रालय, NDRF और सेना के अधिकारी मौजूद हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी 13 जून को दिल्ली में राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।