भीषण चक्रवाती तूफान आखिरकार गुरुवार 15 जून को रात करीब 11.30 बजे गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ तट से टकरा गया। तट से टकराने के बाद तूफान की स्पीड कम हो गई है। अब यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। जखाऊ तट से टकराने के बाद मांडवी समेत कच्छ और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। अब इस तूफान का रुख राजस्थान की ओर है। राजस्थान में 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होगी।
TOP TEN – 16 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें
गुजरात में लैंडफॉल का असर
गुरुवार को बिपरजॉय के जखाऊ तट के टकराने से गुजरात में भारी तबाही हुई है। चक्रवात के लैंडफॉल से कई इलाकों में भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। गुजरात के गांधीनगर में तूफान के कारण करीब 22 लोग घायल हो गए वहीं 23 पशुओं की जान चली गई। मोरबी में तेज हवाओं के चलते बिजली के तार और खंभे टूट गए। इलेक्ट्रिक पोल्स गिरने से कई इलाकों में बिजली ठप्प है। बिपरजॉय के चलते गुजरात में समुद्र के पास निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
अब चक्रवात बिपरजॉय जखाऊ पोर्ट के पास कच्छ और सौराष्ट्र तटों को पार कर चुका है। इस दौरान हवा की स्पीड 115 से 125 किलो मीटर प्रति घंटे रही। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवात अब समुद्र से लैंड की तरफ बढ़ रहा है। बिपरजॉय की रफ्तार अब धीमी पड़ चुकी है। अब इसकी स्पीड घटकर 105 से 115 किलो मीटर प्रति घंटे हो गई है।
बिपरजॉय तूफान का असर दिखा बाड़मेर पर
राजस्थान में आने वाला हैं संकट
चक्रवात बिपरजॉय ने अब राजस्थान की ओर अपनी दिशा कर ली है। यह कुछ ही समय में बढ़ता हुआ राजस्थान में दस्तक देगा। हालांकि कई इलाकों में इसका असर 15 जून को भी देखने को मिला। बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में तेज हवा के कारण खंभे, पेड़ उखड़ गए। इसके असर से आज राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो कुछ हिस्सों में 200 मिमी बारिश होगी। मौसम विभाग ने चक्रवात के असर को देखते हुए इलाके में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।