Daily Shayari in Hindi: गुरुवार का दिन सप्ताह का चौथा दिन होता है, जो बाद बुधवार के आता है और ढेरों खुशियां लाता है। सरकारी स्कूलों में किसी जमाने में इसी दिन आप मनपसंद की रंग बिरंगी ड्रेस पहन सकते हैं, क्योंकि बाकी दिन तो स्कूल यूनिफॉर्म जिंदाबाद होती थी। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ बृहस्पति देव का व्रत करने का भी विधान है। हम आपको गुरुवार (Daily Shayari in Hindi) के लिए कुछ खास शायरी बता रहे हैं जिन्हें आप यारों रिश्तेदारों में शेयर करके अपना थर्सडे बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Daily Shayari in Hindi: बुधवार के लिए 5 स्पेशल शायरी, दिन बन जाएगा!
1
बाद बुधवार के आता है ये,
दिल में उम्मीद जगाता है ये।
न रहे बाकी कोई ख्वाब यहां,
जागते हुए ख्वाब दिखाता है ये।।
2
विष्णु जी की कृपा बनी रहे,
ये धरती यूंही सजती रहे।
उड़ू मैं कितना भी यहां पर,
बस पांव के नीचे ज़मीं रहे।।
3
जिंदगी में हर कदम कई लोग मिलेंगे,
कई बार दुआ तो कई बार रोग मिलेंगे।
दूर हो जाएंगे सब दुख गुरु की कृपा से,
जैसे चाहोगे तुमको वैसे ही लोग मिलेंगे।।
यह भी पढ़ें: Mangalwar Ki Shayari: मंगल को शुभ मंगल होगा, अगर भेजी ये शायरी!
4
हौसला मत हारना ऐ मुसाफ़िर यहां,
मंजिल अभी बहुत दूर है तेरी।
चलते जा बस चलते ही जा,
मिलेगी मंजिल तुझको आखिर यहां।।
5
गुरुवार के दिन है आपको मेरा प्रणाम,
दुखों का मिलकर करेंगे यूं काम तमाम।
हौसला रखना मेरे मित्र ये वादा है मेरा,
करेगी दुनिया एक दिन आपको सलाम।।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…