Daily Wazifa in Hindi: रोजी रोटी की तंगी से कौन परेशान नहीं होता है। हर इंसान चाहता है कि वह कामयाब हो जाए, उसके पास खूब माल और दौलत हो। लेकिन कई बार बंदा माली हालत की वजह से हर जगह शर्मिंदा होने लगता है। वह अपनी घर की जिम्मेदारियां पूरी नहीं कर पाता है। कम सैलेरी में घर चलाने में उसे मुश्किल पेश आती है। कारोबार में बरकत नहीं होती है। तो हम आपके लिए खास रोजी में बरकत का वजीफा (Daily Wazifa in Hindi) लेकर आए हैं। यानी ये खास बुजुर्गों का बताया वजीफा अगर आप लगातार 40 दिन तक कर लेते हैं तो इतनी दौलत बरसने लगेगी कि आपसे वो पैसा संभल ही नहीं पाएगा। साथ ही नियत भी सही रखनी है कि गरीबों की मदद हमेशा करनी है।
यह भी पढ़ें: Daily Wazifa in Hindi: दुआ कबूल होने का ताकतवर वजीफा, बादलों को चीरकर अर्श तक पहुंचेगी आह!
रिज़्क़ में बरकत का वजीफा
हर फर्ज नमाज के बाद 7 बार दुरूद शरीफ शुरु में 7 बार दुरूद शरीफ आखिर में पढ़ना है, जिससे दुआ की हिफाजत हो जाएगी।
वजीफा – 7 बार सूरह क़ुरैश पढ़नी है जो कि तीसवे पारे की 106 नंबर सूरत है। अ़ल्लज़ी वाले आखिरी पैरा में अपनी परेशानी को सोचे और अल्लाह से मांगे। इंशाअल्लाह आपके पास रिज्क के खजाने खुल जाएंगे। पैसे की बारिश होने लगेगी। नीयत सही रखे और खुदा पर यकीन रखे, मायूस कभी न हो।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
लि – ईलाफ़ि कुरैशिन्
ईलाफ़िहिम् रिह् – ल – तश्शिता – इ वस्सैफ़
फ़ल् – यअ्बुदू रब् – ब हाज़ल् – बैत
अ़ल्लज़ी अत् – अ़ – म – हुम् मिन् जूअिंंव् – व आ – म – नहुम् मिन् ख़ौफ़
यह भी पढ़ें: Jaipur Ramadan Hindi: जयपुर में यहां मिलती हैं अरब की खजूर, पैगंबर साहब ने उगाई थी!
सूरत में क्या कहा गया है?
सूरह कुरैश मक्का में उतरी सूरत नंबर 106 है जिसमें मुहम्मद साहब के कबीले कुरैश के बारे में कहा गया है। साथ ही कुरैश के आपसी इत्तिहाद पर जोर दिया गया है। इस सूरत में बताया गया है कि सबको उस पाक रब की इबाद करनी चाहिए जिसने उन्हें भूख से बचाकर खाना दिया और खौफ से बचाकर अम्न दिया। इसी लिए आखिर की आयत में अपनी माली हालत का ख्याल करके दुआ मांगे।