Daily Wazifa in Hindi:इन दिनों बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर बच्चे ही नहीं बल्कि मां बाप भी काफी तनाव में है। सबको फिक्र होती है कि मेरा बच्चा परीक्षा में कितने मार्क्स लाएगा। इसका भविष्य आगे क्यो होगा। तो हम आज आपको एक ऐसा ताकतवर वजीफा (Ya Haseebo Ka Wazifa) बताने जा रहे हैं, जिसे अगर आप परीक्षा से तीन दिन पहले और तीन दिन बाद तक पढ़ते हैं तो आपको टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता है। जी हां, ये वजीफा (Daily Wazifa in Hindi) खास तौर पर इंतिहान में कायमाबी का शक्तिशाली वजीफा है जिसे हम आपके लिए लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Exam Ka Wazifa in Hindi: मुस्लिम बच्चों को परीक्षा में मिलेगी कामयाबी, पढ़ें ये वजीफा
परीक्षा के लिए वजीफा (Exam Wazifa)
हालांकि मेहनत करने वालों की ही जीत होती है, लेकिन कई बार मेहनत के साथ क़िस्मत की भी ज़रूरत होती है। तो हम आपको एग्जाम के लिए वजीफा (Daily Wazifa in Hindi) बता रहे हैं। इस वजीफे को आपको परीक्षा से तीन दिन पहले और रिजल्ट आने से तीन दिन पहले करना है।
या हसीबो या हसीबो
Ya Haseebo Ya Haseebo
ये वजीफा (Ya Haseebo Ka Wazifa) बाद नमाज अव्वल आखिर दुरूद शरीफ के साथ 11000 बार पढ़े। इंशाअल्लाह आपको परीक्षा में फुल नंबर आएंगे तथा किसी भी इंतिहान में आप कामयाब जरूर होंगे। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप पढ़ना ही छोड़ दे। मेहनत और वजीफा दोनों अमल साथ करने पर ही कामयाबी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Daily Wazifa in Hindi: कंप्यूटर से भी तेज हो जाएगा दिमाग,ये वजीफा पढ़ लें!
अल हसीब का मतलब?
अल हसीब अल्लाह का एक नाम है, जिसका मतलब है हिसाब करने वाला। चूंकि अल्लाह को हर तरह का ज्ञान है, जो इंसानों को नहीं है। यही वजह है कि जब आप या हसीबो (Ya Haseebo Ka Wazifa) पढ़ते हैं, तो अल्लाह की खास मेहरबानी आपके दिमाग पर होती है। और आपको परीक्षा में फुल नंबर लाने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है।
वजीफे के साथ मेहनत भी करे
वजीफा (Ya Haseebo Ka Wazifa) के साथ ही स्टूडेंट कड़ी मेहनत करे, तभी मौला की रहमत आप पर तारी होगी। कई बच्चे केवल वजीफा पढ़कर कामयाबी चाहते हैं तो वे कान खोलकर सुन ले। अल्लाह ने अस्बाब के जरिये मदद करने का वादा किया है। बिना पढ़े आप किसी वजीफे से मदद हासिल नहीं कर सकते हैं। मेहनत तो आपको करनी ही है, बाकी वजीफे की बरकत से अल्लाह की मदद आपके साथ हो जाएगी।