Daily Wazifa in Hindi: हर इंसान दवा के साथ दुआ में ज़रूर यक़ीन रखता है। क्योंकि जो काम दवा नहीं करती है, वो काम दुआ कर देती है। कहा जाता है कि ऊपरवाले से मांगते हुए अगर एक बूंद आंसू की निकल जाए तो वो दुआ फौरन कबूल होती है। बिना दुरूद शरीफ के मांगी गई दुआ आसमान और ज़मीन के दरमियान लटकती रहती है। हम आपको दुआ कबूल होने के लिए एक पावरफुल वजीफा बताने जा रहे हैं। इस वजीफे (Daily Wazifa in Hindi) के द्वारा आपकी दुआएं जल्द कबूल होने लगेंगी। इंशाअल्लाह ये वजीफा बहुत कारगर साबित है। तो पेश है Daily Wazifa in Hindi सीरीज में आज का वजीफा दुआ कबूल होने का ताकतवर वजीफा।
यह भी पढ़ें: Daily Wazifa in Hindi: नींद नहीं आए तो ये वजीफा पढ़ें, घोड़े बेचकर सो जाएंगे!
सोने से पहले ये वजीफा दुरूद शरीफ के साथ 100 बार पढ़ना है। Ya Qareemo का वजीफा पढ़ने के बाद आपको किसी से बात नहीं करनी है, बल्कि फौरन सो जाना है। ये वजीफा तभी कारगर होगा। साथ ही वजीफे के पहले और बाद में 3 मर्तबा नबी ए करीम पर दुरूद शरीफ का नजराना पेश करना है। इंशाअल्लाह तआला इस वजीफे के बाद आपकी हर दुआ कबूल होगी। यह दुआ को कुबूल करने का बहुत ही पावरफुल वजीफा है।
वजीफा पढ़ने के दौरान किसी से बात नहीं करे। बल्कि एकांत में बैठकर अल्लाह से लौ लगाकर सच्चे दिल से रो रोकर ये वजीफा पढ़ें, ताकि रहमते इलाही जोश में आ जाए और आपकी दुआ कबूल हो जाए। कहते है कि दुरूद शरीफ के साथ दुआ मांगने से उस दुआ के कबूल होने की गारंटी हो जाती है। वजीफे के दौरान पाक साफ होकर बैठे। मोबाइल को साइलेंट कर दे।
यह भी पढ़ें: Jaipur Ramadan 2024: जयपुर में कब से है पहला रमजान, तारीख नोट कर लें!
वजीफा अरबी शब्द है जिसका मतलब एक खास अमल होता है। यानी कुरआन की वो खास दुआ जिसे पढ़ने से इच्छित काम के पूरा होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। आजकल परीक्षा का वजीफा भी काफी मशहूर है। मुस्लिम बच्चे एग्जाम के पहले ये वजीफा पढ़ने लग गए हैं। इससे तनाव तो दूर होता ही है, साथ में आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है। लेकिन वजीफे का मतलब ये नहीं है कि आप मेहनत करना ही छोड़ दे। पहले मेहनत फिर वजीफे की ताकत तब हासिल होगी मंजिल।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…