वर्तमान समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है। आजकल कई विदेशी कंपनियां है जो ऑनलाइन बिजनेस करने का अच्छा विकल्प प्रस्तुत कर रही है। लेकिन कई ऐसी फर्जी कंपनियां भी है जो इसके जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा रही है। इसी का शिकार हुआ भोपाल का एक दंपती। ये ऑनलाइन ऐप के जाल में फंसकर कर्ज में डूब गए। इसके चलते परिवार के 4 सदस्यों को जान गंवानी पड़ी।
पीएम मोदी डिग्री केस में एक बार फिर अहमदाबाद कोर्ट में नहीं पहुंचे केजरीवाल और संजय सिंह
भोपाल के रातीबड़ की शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा कोलंबिया की एक कंपनी में ऑनलाइन जॉब करते थे। इस जॉब में भूपेंद्र पर काम का बहुत ही अधिक प्रेशर था और लोन भी था। कंपनी ने इसके चलते भूपेंद्र के लैपटॉप को हैक कर उसमें मिले फोटो और वीडियो के आधार पर उनका अश्लील वी़डियो बनाकर वायरल कर दिया। इससे परेशान होकर भूपेंद्र ने अपनी पत्नी रितु और 2 बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली। पहले दोनों बेटों को कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर पिलाया और उसके बाद दंपति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
छोटे बेटे ऋतुराज की उम्र 3 साल और ऋषिराज की उम्र 9 साल थी। भूपेंद्र विश्वकर्मा ने सुसाइड करने से पहले अपनी भतीजी रिंकी विश्वकर्मा को वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट भेजा था। इसके साथ सुसाइड से पहले ली गई आखिरी सेल्फी भी भेजी, जिसमें भूपेंद्र ने लिखा यह मेरी आखिरी फोटो है। आज के बाद हम कभी नहीं दिखेंगे।