नई दिल्ली- शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा इस पर सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि एनसीपी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार शरद पवार से एनसीपी अध्यक्ष के पद पर रहने की मांग की जा रही थी। अगला अध्यक्ष कौन बनेगा इस पर सस्पेंस खत्म हो चुका है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की समिति ने शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। अब शरद पवार एनसीपी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
शरद पवार ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अचानक से 2 मई को इस्तीफे का एलान कर दिया था। जिसके बाद सियासी र्चचाएं शुरू हो गई थी आखीर एनसीपी का नया अध्यक्ष कोन होगा। पवार के इस्तीफे ने हर किसी को हैरत में डाल दिया था। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पवार से अध्यक्ष पद पर बने रहने की मांग की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की समिति की आज बैठक आयोजित की गई बैठक में समिति ने पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया। जिसके बाद अब पवार ही एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बनें रहेगे।
समिति की बैठक के बाद एनसीपी के नेताओं की औरस प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने जानकारी देते हुए बतया की शरद पवार ने इस्तीफे की अचानक से 2 मई को घोषणा कर दी। इसके साथ ही अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए पार्टी के नेताओं ने एक समिति का गठन भी किया। पार्टी के र्शीर्ष नेताओं ने लगातार पवार से मुलाकात कर पुनर्विचार के लिए अनुरोध किया। प्रफुल्ल पटेल ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहां की शरद पवार से पार्टी कार्यकर्ताओं ने बातचीत की और आज बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया। और शरद पवार से पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने का अनुरोध किया गया।