केंद्र के एक अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इतनी दौड़ लगानी पड़ेगी शायद उन्हें भी नहीं पता था। केजरीवाल अध्यादेश के खिलाफ समर्थन के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। कई दलों ने केजरीवाल को समर्थन का भरोसा दिलाया है। केजरीवाल केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे। 11 जून को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान महारैली का आयोजन करने जा रहे है। कुछ सियासी जानकार इस महारैली को बीजेपी के खिलाफ आप का शक्ति प्रदर्शन भी मान रहे हैं।
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच यूं बिगड़े संबंध
पिछले 9 सालों से केंद्र औऱ दिल्ली की सरकार के बीच कई मुद्दों पर विवाद हुआ। बीजेपी और आप पार्टी के बीच संबंध सुधरने के खराब होते गए। कई बार बीच-बीच में दोनों पार्टियों के बीच की दूरी को कम करने के भी प्रयास किए गए लेकिन ट्रांसफर-पोस्टिंग के मसले ने फिर से आग लगा दी। पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिल्ली सरकार के पक्ष में आया तो उसके 8 दिन बाद ही केंद्र सरकार के अध्यादेश ने दोनों के बीच संबंधों को फिर से बिगाड़ दिया। अब दोनों सियासी दल के नेता एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गए हैं।
इन दलों ने जताया भरोसा
दिल्ली सीएम केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, तेलंगाना के सीएम केसीआर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चुके है। इनके अलावा दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं।
पहलवानों से मिलने को तैयार हुए खेल मंत्री ठाकुर, रेसलर्स पहुंचे मंत्री के घर
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ में सपा चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। सीएम केजरीवाल की यह मुलाकात दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ राजनीतिक दलों के नेताओं से समर्थन मांगने के बीच हो रही है। मुलाकात से पहले अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार के अधिकार छीने जा रहे हैं। इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ मौजूद होंगे।
11 जून को होने वाली महारैली को लेकर केजरीवाल ने तैयारियां शुरु कर दी है। इस महारैली के जरिए सीएम केजरीवाल केंद्र सरकार पर हमला करने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का आगाज भी करेंगे। महारैली के सफल आयोजन के लिए केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के नेता घर-घर जाकर लोगों से इसमें शिरकत करने की भी अपील कर रहे हैं।