Arvind Kejriwal : जयपुर। CM अरविंद केजरीवाल ने जबसे सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। दिल्ली की जनता ही पूरा देश ये जानने का एक्साइटेड है कि दिल्ली का नया मुखिया कौन होगा? दिल्ली में आज शाम को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PIC) की मीटिंग होनी है। जिसमें दिल्ली के अगले सीएम का फैसला होना हैं। लेकिन इससे पहले ही हम आपको बता देते है कि कौन तय करेंगे दिल्ली का नया सीएम।
दिल्ली की राजनीति में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सीएम पद छोड़ने का ऐलान करने के बाद बवाल मचा हुआ है। जनता इस बात पर टकटकी लगाए बैठी है कि दिल्ली के नए मुखिया कौन होगा और कब नाम रिविल होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि दिल्ली का नया मुखिया कौन तय करेगा और कब तय होगा। आपको बता दें कि आप दिल्ली में शाम को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजदूगी में पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग होने वाली है….जिसमें दिल्ली का नया सीएम चुना जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-किरोड़ी लाल मीणा ने किया वसुंधरा राजे के बयान का समर्थन, भाजपा में बढ़ी सियासी हलचल
शाम को होगी आप पार्टी की मीटिंग
केजरीवाल के बाद दिल्ली का सीएम कौन हेागा? फिलहाल इस सवाल पर सस्पेंस बरकरार है। जहां एक और देश की राजधानी के सियासी गलियारों में आप के करीब पांच बड़े नेताओं का नाम सीएम कैंडिडेट के लिए रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यह पता चला कि नए सीएम के चुनाव में किन-किन लोगों की भूमिका होगी।
आपको बताते चले कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पीएसी की मीटिंग शाम को सिविल लाइंस में सीएम आवास पर होगी। इस मीटिंग सीएम के लिए जो नाम तय होगा उसे एक दिन बाद आप विधायक दल की मीटिंग में रखा जाएगा और बाद में नाम का ऐलान किया जाएगा।
PAC मीटिंग में तय होगा दिल्ली के मुखिया का नाम
आम आदमी पार्टी की होने वाली मीटिंग में PAC मेंबर्स के नाम जो सामने आ रहे हैं उनमें अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, संदीप पाठक, गोपाल राय, आतिशी, एनडी गुप्ता, दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिडलान हैं।
इससे पहले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मुलाकात तय है…..जिसमें दिल्ली के नए सीएम के नाम पर चर्चा होगी। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने खुलासा किया कि केजरवाल का इस्तीफा मंजूर होते ही विधायक दल की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में जिसका नाम तय होगा। वो ही दिल्ली का नया सीएम होगा।
यह खबर भी पढ़ें:-बैर खान की मौत के बाद गरमाई सियासत, 7 सिटो पर होने लगा वोटों का गुणा-भाग
दिल्ली के नाए सीएम की दौड़ ये पांच नेता
सबसे मन में ये सवाल घ्ज्ञर कर गया है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? तो चलिए वो 6 नाम जिनकी चर्चा जोरों पर हैं। दिल्ली के सीएम की रेस में आतिशी…सौरभ भारद्वाज…..राघव चड्ढ़ा….गोपाल राय…..कैलाश गहलोत….सुनीता केजरीवाल।
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह जब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती।