Odd Even System in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से ऑड-ईवन सिस्टम लागू हो रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 13 नवंबर से 20 नवंबर तक पूरी दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने की घोषणा की है। यह सिस्टम प्रतिदिन सुबह 8 बजे से राज 8 बजे तक लागू रहेगा। इसके लिए ड्राफ्ट भी तैयार किया जा चुका है हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का इंतजार का है।
इस सिस्टम को सबसे पहले दिल्ली में ही केजरीवाल सरकार द्वारा लागू किया गया है। इसके तहत वाहनों की नंबर प्लेट के आखिरी अंकों के आधार पर उनकी आवाजाही को रोका जाता है। ईवन नंबर वाले दिन ईवन नंबर प्लेट वाली तथा ऑड दिनों पर ऑड नंबर प्लेट वाली गाड़ियां रोड़ पर चल सकती है।
सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार मेडिकल इमरजेंसी जैसे एंबुलेंस को इन नियमों से छूट दी जाती है। साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों तथा दिव्यांगजनों के व्हीकल्स को भी छूट दी गई है। माना जा रहा है कि टू-व्हीलर्स को भी इन नियमों से छूट दी जा सकती है।
सरकारी गाड़ियों के साथ-साथ भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, भारत के मुख्य न्यायाधीश, लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्य, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष, मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव आयुक्त और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) को भी ऑड-ईवन सिस्टम से बाहर रखा गया है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…