Delhi Liquor Scam: दिल्ली में आबकारी शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है। केजरीवाल को 2 नवंबर, गुरूवार को ईडी के सामने पेश होना है। इससे पहले केजरीवाल से सीबीआई द्वारा पूछताछ की जा चुकी है।
दिल्ली में कतिथ शराब घोटाले मामले में ईडी और सीबीआई 80 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं। वही, करीब 15 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके है। इनमें सबसे बड़े नाम संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का है। ऐसे में जरुरी नहीं कि गुरूवार को केजरीवाल से पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट किया जाएगा।
शराब घोटाले मामले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी में लगातार शब्दभेदी वार चल रहे है। भाजपा के नेता पूरी की पूरी आम आदमी पार्टी को इस केस में लिप्त बता रहे है। साथ ही कह रहे है कि सिसोदिया, संजय सिंह के बाद घोटाले के सरगना केजरीवाल ही है।
संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, विजय नायर, समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्रन, राजेश जोशी, गोरन्तला बुचिबाबू, अमित अरोड़ा,
बेनॉय बाबू (फ्रांसीसी शराब कंपनी पर्नोड रिकार्ड के महाप्रबंधक), पी सरथ चंद्र रेड्डी, अरबिंदो फार्मा के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमोटर,
व्यवसायी अमनदीप धाल और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली
इस पूरे मामले में जांच एजेंसिया 80 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जिसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल के अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता का भी नाम शामिल है। हालांकि, बाद में इन दोनों ही नेताओं के बयान दर्ज होने के बाद कुछ नहीं हुआ।
अभी सभी के मन में एक ही सवाल है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं। स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता। दरअसल, अभी तक पूरे मामले की जांच ही चल रही है और कोई घोटाला आधिकारिक तौर पर साबित नहीं हुआ है। वहीं, केजरीवाल खुद किसी मंत्रालय की जिम्मेदारी नहीं रखते है। ऐसे में संभव है कि केजरीवाल को सिर्फ पूछताछ के आधार पर छोड़ दिया जाएगा। लेकिन राजनीतिक एंगल से जाँच के नाम पर वह अरेस्ट हो सकते है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: कांग्रेस ने चौथी सूची में इतने नामों की दी जगह, लिस्ट में कई बड़े चेहरे
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…