मुंबई और राजस्थान आतंकियों के निशाने पर पर बताए जा रहे हैं। इसके लिए आतंकियों की पूरी तैयारी भी चल रही थी। जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ यहां हमला करने का प्लान बनाया जा रहा था। 2008 में 26/11 के आतंकी हमले में मुंबई में स्थित चाबड़ हाउस को निशाना बनाया था। यह खुलासा तब हुआ जब बाइक चोरी के आरोप में पकड़ में आए चोरों का टेररिस्ट होने के बारे में पता चला। उन दो टेररिस्ट को पुणे से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चोरी के आरोप में पकड़ आए मोस्ट वांटेड
एक रिपोर्ट के मुताबिक पुणे में पुलिस के हाथों 18 जुलाई को अचानक दो आरोपी लग गए। इनपर बाइक चुराने का आरोप था। जांच में सामने आया कि ये दोनों राष्ट्री जांच एजेंसी की लिस्ट में मोस्ट वांटेड हैं। जिसके बाद मामले की जांच एटीएस के हाथों में चली गई।
दिल्ली में हाई अलर्ट
दिल्ली में तहरीक ए तालिबान की ओर से आतंकी हमला करने की भी धमकी दी गई है। जिसके बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया। वहीं कई जगह सर्च ऑपरेशन भी चलाए गए हैं।
आतंकी माॅड्यूल पर हो रही है जांच
एटीएस के हाथ चढ़े दोनों आतंकियों के नाम मोहम्मद इमरान यूसुफ खान 23 साल और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी 24 वर्ष के रूप में हुई है। जिनकी जांच आईएसआईएस और अलसुफा के माॅड्यूल पर हो रही है। ये दोनों आतंकी पुणे के कोंढवा क्षेत्र में मकान किराये पर लेकर रह रहे थे। यही से इनका साथ दे रहे एक शख्स अब्दुल कादिर को और गिरफ्तार किया गया है।
बड़े हमले की थी प्लानिंग
इन दोनों आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद जब इनके रहने की जगह की जांच की गई तो बड़ी तैयारी का खुलासा हुआ। इनके पास से ड्रोन, नक्शे, सोल्डरिंग गन, लैपटाॅप, वाइट पाउडर, बैटरी ही नहीं टेन्ट भी बरामद किया गया।