Delhi Old Rajendra Nagar Accident News: भाई बहन के प्यार का प्रतीक राखी इस साल 19 अगस्त को मनाई जानी है। लेकिन दिल्ली में कोचिंग सेंटर हादसा होने से एक भाई की कलाई इस बार सूनी रह जाएगी। यहां पानी भराव से छात्रों की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। गाजियाबाद की श्रेया यादव की भी इस हादसे में मौत हुई है। जिसका भाई इस इंतजार में था, कि राखी पर बहन से मुलाकात होगी। वो भविष्य के सपने बुनकर दिल्ली पहुंची थी। जहां राजेंद्र नगर इलाका IAS के सपने दिखा रहा था। लेकिन वो सपने उसे भविष्य की जगह अन्त की ओर ले गए।
दीदी ने वादा किया था
श्रेया यादव नाम की छात्रा के परिवार को टीवी से पता चला कि बेटी नहीं रही। इस दर्द के बीच श्रेया के भाई का बयान भी आया। कि दीदी ने कहा था कि वो राखी पर आएगी। हमें क्या मालूम था कि वो जिन्दा वापिस नहीं आने वाली। उसने वादा किया था। रक्षाबंधन का इंतजार अब कभी खत्म नहीं होगा।
नहीं दिखाया चेहरा
कोचिंग इंस्टीट्यूट की तरफ से हमें कोई सहायता नहीं मिली। हम वहां पहुंचे तो उसका चेहरा भी नहीं दिखाया। मना करते हुए कहा कि पुलिस केस है। आप सिर्फ पेपर देख सकते हैं।
तीन बच्चों की हुई मौत
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के इस हादसे में राव आईएएस अकादमी के छात्र शिकार हुए हैं। घटना में तीन छात्रों की मौत हुई। बेसमेंट से एनडीआरएफ की टीम ने तानिया सोनी, श्रेया यादव और नेविन डालविन की डेडबॉडी निकाली।