दिल्ली में कुछ लोग प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर लगा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने उन लोगों को पकड़कर उन पर केस कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने FIR प्रिटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत हर में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर करीब 100 एफआईआऱ दर्ज की गई हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवारों और खंभों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर देखकर कार्यकर्ताओं और दिल्ली सरकार सकते में आ गई। सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली के ओवर ब्रिज पर लगे खंभों पर बैनर लगे हैं जिसमें लिखा है 'मोदी हटाओ देश बचाओ'। दिल्ली पुलिस ने करीब 2000 पोस्टर को हटा दिया है।
वहीं आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यालय से भी एक वैन से ऐसे ही पोस्टर जब्त किए है। मोदी को हटाने की मांग वाले पोस्टर लगाने के खिलाफ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 प्रिंटिंग प्रेस के मालिक भी शामिल है। विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने मीडियोकर्मियों से हुई बातचीत में बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका। कार में मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह कार आप मुख्यालय से आ रही है। जब वैन की जांच की गई तो इसमें 2000 से भी अधिक मोदी हटाओ देश बचाओ वाले पोस्टर निकले। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।