रविवार 28 मई को संसद भवन की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के समारोह साथ ही पहलवानों का भी प्रदर्शन हुआ। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग में पहलवानों ने रविवार को संसद के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर दंगा भड़काने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया। इनमें पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट और अन्य आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस मे पहलवानों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 186, 188, 332, 353 के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि महिला पहलवानों को कुछ समय बाद छोड़ दिया गया।
TOP TEN – 29 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद को देश को समर्पित कर रहे थे। वहीं जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान नई संसद की ओर प्रदर्शन के लिए बढ़ने लगे। दिल्ली पुलिस ने कुछ समय बाद ही उन्हें हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने दंगा करने, गैरकानूनी जमावड़ा करने, ड्यूटी के दौरान पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में पहलवानों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एथलीट यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग में पहलवानों ने 28 मई को नए संसद भवन के बाहर महापंचायत करने का फैसला लिया था। जंतर-मंतर से कुछ पहलवान संसद भवन के बाहर पहुंचे जिन्हें दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी और उन्हें वापस भेज दिया। जानकारी के अनुसार केस दर्ज होने के बाद जंतर-मंतर को खाली करवा दिया है। पहलवानों के टेंट और अन्य सामानों को भी वहां से हटा दिया गया है।