Delhi Rain: भारतीय मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के बड़े एरिया में अगले कुछ घंटों में भारी बरसात होने का अलर्ट जारी किया है। तेज वर्षा के चलते G20 Summit में आए विदेशी नेताओं तथा मेहमानों के लिए रखे गए राजघाट का कार्यक्रम खटाई में पड़ सकता है।
लगातार पिछले 2 दिनों से हो रही है बारिश
उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से राजधानी में लगातार वर्षा का दौर चल रहा है। हालांकि बारिश इतनी तेज नहीं थी कि जी20 शिखर सम्मेलन में किसी तरह की बाधा पहुंचे। साथ ही केन्द्र सरकार ने इस तरह की किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पहले ही इंतजाम कर लिए थे। परन्तु अब रविवार को तेज बारिश के चलते कुछ कार्यक्रमों पर खतरा मंडरा सकता है।
बारिश के बाद दिल्ली में गिरा तापमान
लगातार हल्की बारिश के चलते दिल्ली का तापमान सामान्य से कम ही रहा। इस बार सितंबर में अभी तक अधिकतम तापमान भी सामान्य तापमान के मुकाबले कम ही रहा है। इस माह न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। माना जा रहा है कि रविवार और सोमवार को हल्की से तेज बारिश हो सकती है, साथ ही बादल भी छाए रहेंगे। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है।
12 सितंबर से फिर बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 11 सितंबर को मौसम एक बार फिर से पलटी मार सकता है। मौसम में नमी बढ़ेगी और गर्मी का प्रकोप एकदम से बहुत ज्यादा हो जाएगा। आईएमडी ने बताया कि 12 से 15 सितंबर का मौसम शुष्क रह सकता है जिसकी वजह से तापमान 28 से 38 डिग्री के बीच रह सकता है।