देश देशभक्ति और वीरता इन्हीं सब से प्रभावित होकर बेंगलुरु के दो छात्रों ने साइकिल से कारगिल तक का सफर तय कर लिया। एनसीसी के इन दोनों कैडेट्स ने महज 60 दिनों में यह यात्रा पूरी की। दोनों छात्र कारगिल के युद्ध हुए शहीद हुए कैप्टन विजयंत थापर से काफी प्रभावित थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी देशभक्ति का परिचय देने का यह तरीका सोचा। दोनों ही रमैय्या काॅलेज और सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी के स्टूडेन्ट्स हैं।
फील्ड बीबीए और बीकाॅम दिल में देश की भक्ति
कहते हैं ना देश के प्रति कुछ करने की भावना हो तो कोई भी परेशानी छोटी हो जाती है। यही सोच रखकर बेंगलुरु के बीबीए छात्र कृष्णन और बीकाॅम के छात्र पेद्दी साई कौशिक ने यह यात्रा पूरी की। दोनों ही छात्र पढ़ाई के साथ एनसीसी से भी जुड़े होने के कारण सेना से काफी प्रभावित रहे हैं।
बीमारी को हराकर की हजारों किलोमीटर की यात्रा
दोनों छात्रों ने बाढ़ बीमारी और दुर्घटना सभी को हराकर यह यात्रा पूरी की। 60 दिनों के अंदर साइकिल से 3,200 किलोमीटर की यात्रा पूरी की। जिसे पूरा कर वे 24 वें कारगिल दिवस पर कारगिल में युद्ध स्मारक पर पहुंचे। इस दौरान टाइफाइड जैसी बड़ी बीमारी भी उन्हें नहीं हरा पाई। वहीं रास्ते में कई जगह बाढ़ और बारिश से भी जूझने के बाद यह यात्रा उन्होंने पूरी की।
सेना में भर्ती का है सपना
कृष्णन और पेद्दी दोनों ही छात्रों का सपना भविष्य में सेना में भर्ती होने का है। जिसके लिए वे डिफेंस सर्विस परीक्षा को पास करने की तैयारी भी कर रहे हैं। दोनों के ही परिवार में उनके इस कदम से काफी खुशी का माहौल है।