DMRC Multiple Journey QR Ticket: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। उन्हें अब स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन मल्टीपल जर्नी QR टिकट सुविधा दे रही है। यात्रियों को इससे क्यूआर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी। एक सिंगल क्यूआर कोड टिकट से सारा काम हो जाएगा। 13 सितंबर से ये मेट्रो यात्रियों के लिए शुरू हो गई है।
सारथी एप करेगा काम
फिलहाल एकल यात्रा के लिए QR कोड वाला पेपर टिकट दिया जाता था। यात्री अब दिल्ली सारथी ऐप से QR कोड खरीदकर इसे रिचार्ज कर कई यात्रा कर सकेंगे। यह स्मार्ट कार्ड से सुविधाजनक है। DMRC मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. विकास कुमार के अनुसार नए फीचर को बीते दिन यानी गुरुवार, 12 सितंबर को लॉन्च किया है।
यात्रियों के लिए सफर आसान
DMRC के अनुसार मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट क्रांतिकारी डिजिटल पहल है। जिससे यात्रियों के लिए सफर आसान होगा। मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट DMRC के दिल्ली मेट्रो सारथी एप पर 13 सिंतबर से उपलब्ध हो गया है।
यह भी पढ़ें :पीएम मोदी के बर्थडे मनेगा अजमेर शरीफ में, लंगर में बनेगा 4 हजार किलो मीठा चावल
कैसे करें इस QR कोड का यूज
अपने मोबाइल में दिल्ली सारथी ऐप पर लॉग इन करें। यहां से मल्टीपल जर्नी QR टिकट ऑप्शन पर जाना होगा।
150 रुपये रुपये का QR कोड खरीदें।
कोड में 50 रुपये से 3,000 रुपये रिचार्ज किए जा सकते हैं।
रिचार्ज डिजिटल पेमेंट्स UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
यात्रा में अपने फोन पर आए QR कोड को स्कैन करे।
मल्टीपल जर्नी QR टिकट पर स्मार्ट कार्ड की तरह ट्रैवल डिस्काउंट की सुविधा है।
व्यवस्था से यात्रियों को न सिर्फ कार्ड रखने का झंझट दूर होगा। डिजिटल भुगतान एवं आसान रिचार्ज की सुविधा भी होगी।
ऐप में होगी जर्नी डिटेल
ऐप में यात्री मेट्रो में किस दिन कहां से कहां तक सफर किया है यह भी देख सकेगा। उसके किराये का भुगतान भी देख सकेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।