Waterproof Bandage: हम अक्सर छोटी-मोटी चोट लगने पर बैंडेज चिपका लेते हैं। बैंडेज लगाने से घाव पर धूल-मिट्टी और दूसरे इंफेक्शन का असर नहीं हो पाता और वह जल्दी सही हो जाता है। लेकिन बैंडेज का अधिक इस्तेमाल कैंसर का कारण भी बन सकता है।
बैंडेज में आते हैं कैंसर बनाने वाले केमिकल
हाल ही Mamavation ने Environmental Health News के साथ मिलकर एक रिसर्च की थी। इस रिसर्च में 18 अलग-अलग ब्रांड्स के 40 बैंडेजेज को जांचा गया। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि 40 में से 26 बैंडेजेज में ऑर्गेनिक फ्लोरीन नामक पॉली-फ्लोरो अल्काइल सब्स्टेंस (PFA) मौजूद था। यह केमिकल हमारी डेली लाईफ में काम आने वाले बहुत सारे प्रोडक्ट्स में यूज किया जाता है। कंपनियों के अनुसार ऑर्गेनिक फ्लोरीन का प्रयोग बैंडेज को वाटर प्रुफ बनाने के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में भी फिर से उगेंगे उखड़े हुए दांत, वैज्ञानिकों को मिला ईलाज
ब्लड के जरिए शरीर में घुस कर कर सकता है कैंसर
ऑर्गेनिक फ्लोरीन का प्रयोग चीजों को लंबे समय तक यूजेबल और वाटरप्रुफ बनाए रखने के लिए किया जाता है। वाटरप्रुफ बैंडेज में आने वाला ऑर्गेनिक फ्लोरीन जब स्किन या घाव के संपर्क में आता है तो वह शरीर में घुस सकता है और ब्लड़ के जरिए शरीर के अलग-अलग अंगों में जा सकता है। इसमें भी अगर यह लीवर या किडनी में पहुंच जाए तो यह उन ऑर्गन्स को पूरी तरह डैमेज भी कर सकता है।
ऑर्गेनिक फ्लोरीन के असर से शरीर में कई तरह की बीमारियां हो सकती है जैसे कि इम्यूनिटी कमजोर होना, एलर्जी या अस्थमा होना, डायबिटीज होना, किडनी से जुड़ी दूसरी बीमारियां। पुरुषों की फर्टिलिटी पर भी इसका नेगेटिव असर पड़ता है। शरीर की सेल्स को डैमेज कर यह कैंसर होने का भी कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में गन्ने का जूस पीने से मिलेंगे ये 7 फायदे
बैंडेज के अलावा भी इन चीजों में आता है ऑर्गेनिक फ्लोरीन
ऑर्गेनिक फ्लोरीन आज हमारे डेली रुटिन लाईफ में काम आने वाले बहुत से प्रोडक्ट्स का हिस्सा बन चुका है। उदाहरण के लिए प्लास्टिक की पैकेजिंग, खाने की पैकिंग का मैटेरियल, नॉन स्टिक फ्राई पैन तथा बर्तन, प्लास्टिक की बोतल और दवाईयों में भी इसका प्रयोग होता है। ऐसे में बेहतर यही है कि हम इस तरह की सभी चीजों को खरीदने से पहले जांच ले किन उनमें PFA तो नहीं है। इसे जांचने का सबसे सही तरीका भी यही है कि आप प्रोडक्ट की पैकिंग पर देख लें। अगर किसी प्रोडक्ट में फ्लोरीन है तो उसे यथासंभव खरीदने से बचें।
इसी तरह की रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।