जयपुर। Voter ID Card : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को की जा रही है। इस दौरान 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग की जा रही है। इसके साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से भी ‘टर्निंग 18’ जैसे अभियान चलाकर योग्य और फर्स्ट टाइम वोर्टस को लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हालांकि, वोट देने के लिए Voter ID जरूरी होती है। लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि वोटर आईडी के 11 ऐसे दस्तावेज ऐसे हैं जिनमें से कोई भी एक दिखाकर आप वोट दे सकते हें।
मतदान करने के लिए मतदाता के पास वोटर आईडी (Voter ID Card) होना जरूरी होता है। वोटर आईडी को इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) भी कहा जाता है जो कि एक फोटो पहचान पत्र है। इसको भारत के चुनाव आयोग द्वारा मतदान करने वाले लोगों को जारी किया जाता है। वोटर आईडी कार्ड वोटिंग करने की अनुमति देने के साथ-साथ एक पहचान पत्र के तौर पर भी काम करता है। यदि को कोई मतदान केंद्र पर अपना वोटर आईडी कार्ड ले जाना भूल जाए तो भी वोट दे सकता है।
किसी शख्स को अगर भारत के चुनावों में वोट करना है तो उसे कुछ मानदंडो को पूरा करना होता है। वोट करने के लिए जरूरी है कि शख्स भारतीय नागरिक हो, निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी हो और उसकी उम्र 18 साल या उससे बढ़ी हो। यह भी जरूरी है कि उस शख्स का नाम वोटर लिस्ट (इलेक्टोरल लिस्ट) में हो।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Loksabha Chunav 2024: कमल की होगी हैट्रिक या फिर वार करेगा पंजा? पढ़े पूरा विश्लेषण
वोटर आईडी लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आपको https://electoralsearch.in/ पर जाना है। यदि आपका नाम सूची में नहीं है तो आपको फाॅर्म 6 भरना है। अगर आप पहली बार वोट करने के लिए रजिस्टर कर रहे हैं तो भी फाॅर्म 6 भरकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को जमा करना होगा। यह सब कार्य करने के बाद आपका नाम वोटर लिस्ट में बतौर वोटर दर्ज हो जाएगा और आपके पास वोटर आईडी कार्ड आ जाएगा। प्रत्येक मतदाता को एक EPIC नंबर भी मिलता है।
चुनाव आयोग के अनुसार यदि कोई मतदान केंद्र पर वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) ले जाना भूल गया है, तब भी वो चुनाव में हिस्सा ले सकता है। आपको बता दें कि मतदान केंद्र पर वोटर आईडी के अलावा और भी ऐसे दस्तावेज हैं जिनको दिखाकर वोट करने की अनुमति मिल जाती है जो इस प्रकार हैं:—
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
बैंक-पोस्ट ऑफिस से जारी फोटोयुक्त पासबुक
NPR के जरिए RGI का जारी स्मार्ट कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
केंद्र सरकार की योजना के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड,
सर्विस आई कार्ड
फोटो के साथ पेंशन डॉक्यूमेंट
MP-MLA और MLC के लिए जारी आधिकारिक आई कार्ड
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…