Dr. Abdul Kalam: भारत के महान वैज्ञानिकों में एक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम विज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिए करना चाहते थे। मिसाईलमैन के नाम से प्रसिद्ध कलाम ने कई ऐसी चीजों को करने के लिए लोगों को मोटिवेट किया जिन्होंने आगे चलकर आम आदमी की लाइफ ही बदल दी। आज उनकी बदौलत ही दुनिया भर के दिव्यांग लोगों का जीवन अच्छा बन सका।
हल्के लेकिन ज्यादा बेहतर कृत्रिम अंग बनाने की राह दिखाई
डॉ. अब्दुल कलाम दिव्यांगों को लेकर बहुत संवेदनशील थे। जब उन्हें पता चला कि कृत्रिम अंग (यथा हाथ एवं पैर) बहुत भारी और असुविधाजनक होते हैं तो उन्होंने इस समस्या को सुलझाने के लिए प्रयास किया। उस समय वह रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) के डायरेक्टर थे। डॉ. कलाम ने निज़ाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में ऑर्थोपेडिक्स विभाग के प्रमुख बीएन. प्रसाद के साथ मिलकर कैलिपर्स डिजाईन किए।
यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर मिला एलियन स्पेस शिप का ढांचा, NASA के हेलीकॉप्टर ने ढूंढा
नए कैलिपर्स को ग्लास से भरे पॉलीप्रोपाइलीन से बनाया गया था। इस मैटेरियल का प्रयोग स्पेस रॉकेट्स बनाने में किया जाता था ताकि उनका वजन ज्यादा से ज्यादा हल्का हो लेकिन मजबूती बहुत ज्यादा हो। पॉलीप्रोपाइलीन से बने कैलिपर्स का वजन दस गुणा से भी कम होकर केवल 400 ग्राम ही रह गया। नए कैलिपर्स की कीमत भी काफी कम थी। इससे दिव्यांगों को बहुत लाभ हुआ और उनके लिए इन्हें अडॉप्ट करना सहज हो गया। इस टेक्नोलॉजी से दुनियाभर के लाखों लोगों को फायदा हो चुका है।
हार्ट पेशेंट्स के लिए बनाया हल्का स्टेंट
डॉ. कलाम के इनोवेटिव आईडिया और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बी सोमा राजू ने मिलकर 1994 में एक नया स्टेंट भी मार्केट उतारा जिसे कलाम-राजू स्टेंट नाम दिया गया। इस स्टेंट को हैदराबाद में सरकारी क्षेत्र की कंपनी MIDHANI द्वारा दिए गए सर्जिकल-ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बनाया गया। उस समय विदेशों से आने वाले हल्के स्टेंट की कीमत 90,000 होती थी, जबकि कलाम-राजू स्टेंट की कीमत सिर्फ 10,000 रुपए ही थी। इससे विदेशी स्टेंट की भी कीमत 25 से 30,000 रुपए तक कम हो गई।
यह भी पढ़ें: National Science Day: भारत की देन है टीवी और मोबाइल, वो बड़ी खोज जिसने दुनिया बदल दी!
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।