साइंटिस्ट बनकर जिस युवा का देश का नाम रोशन करने का सपना है उनके लिए सरकार की ओर से शानदार मौका दिया जा रहा है। DRDO रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की ओर से साइंटिस्ट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। सभी भर्तियां मिलाकर विभाग की ओर से 55 वैकेंसियां निकाली गई हैं।
इन पदों पर निकाली वैकेंसी
डीआरडीओ की ओर से निकाली गई भर्तियों में 55 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिनमें प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, कंप्यूटर साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विभागों में साइंटिस्ट्स की भर्तियां की जाएंगी।
कब तक करें आवेदन
इन भर्तियों में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 11 अगस्त तक आवेदन करना होगा। वे विभाग की ऑफिशियल साइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कहां क्या डिटेल्स
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट एफ – 1
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट डी – 12
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सी – 30
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट बी – 12
क्या हो उम्र
इन सभी पदों में अप्लाई करने के लिए उम्र की सीमा अलग-अलग है। यह 35 वर्ष से लेकर 55 वर्ष है। इसी के साथ भर्तियों में सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।
क्या है सैलेरी
इन पदों के लिए 90 हजार 789 रुपए से शुरू होगी सैलेरी 2 लाख 20 हजार 717 रुपए तक होगी। हर पद के लिए अलग पे स्केल होगा।
ऐसे होगा सिलेक्शन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू लेकर किया जाएगा। जिसकी जानकारी कॉल लेटर में दी जाएगी।