Durood kya hai: रमजान का पाकीजा महीना चल रहा है। आसमान से अल्लाह तआला रहमतों की बारिश कर रहे हैं। आज रमजान का दूसरा जुम्मा है। आपने अक्सर सुना होगा कि मुसलमान दुआ से पहले नबी पर दुरूदे पाक का नजराना जरूर पेश करते हैं। कई बार तकरीरों में बयानों में आपने सुना होगा कि शुरुआत में कहते है कि सब लोग एक बार दुरूद शरीफ पढ़ें। तो आखिर ये दुरूद ए पाक क्या होता है जिसे इतना महत्व दिया जाता है। खासकर जुम्मे के दिन तो दुरूद शरीफ की कसरत से विर्द आपको गुनाहों से मुक्ति दिला सकती है। आज हम आपको Durood kya hai इस बारे में जानकारी देंगे। ताकि मुसलमानों के साथ ही गैर मुस्लिम भाई भी इस्लाम के इस अरबी उर्दू में लिखे हुए इल्म से फायदा उठा सकें।
यह भी पढ़ें: Jumme ki Dua: जुम्मे के दिन मुसलमान ये दुआ पढ़ें, 80 साल के गुनाह पत्तों की तरह झड़ जाएंगे!
अरबी में सलवात या अस-सलातु अलन-नबी तथा उर्दू में दुरूद शरीफ का मतलब है कि पैगंबर के अनुयायियों यानी उम्मत द्वारा नबी के लिए अल्लाह से दुआ करना। मसलन दुरूद शरीफ में मुसलमान प्यारे आका हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के लिए अल्लाह से रहमत की दुआ करते हैं। इसका मतलब (Durood kya hai) है कि मोमिन अपने रसूल के लिए रहमत औऱ सलामती की दुआ कर रहा है।
जब भी मुसलमान के आगे नबी ए पाक मुहम्मद साहब का जिक्र होता है, या उनका नामे मुबारक आता है तो उसको दुरूद शरीफ पढ़ना जरूरी है। ऐसा करने से अल्लाह की रहमत उस पर नाजिल होती है। किसी भी दुआ को मांगने से पहले दुरूद शरीफ पढ़ लेने से दुआ की हिफाजत हो जाती है। मतलब वो दुआ फिर कुबूल होके ही रहती है। उसे दुरूद ए पाक की प्रोटेक्शन मिल जाती है। यही वजह है कि मुसलमान दुआ मांगने या किसी भी वजीफे को करने से पहले और बाद में दुरूद शरीफ जरूर पढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें: Rakat Meaning: नमाज में रकात का क्या मतलब होता है, मुसलमान जान लें
दुरूद पढ़ना मतलब आप अपने नबी के लिए दुआ करते हैं। दरूद शरीफ पढ़ने के बहुत फायदे हैं। लेकिन खास जुम्मे के दिन ये दुरूद शरीफ अगर आप शाम चार बजे की नमाजे अस्र के बाद पढ़ें तो बेहतर होगा। सबसे छोटा दुरूद शरीफ है कि नबी ए पाक का नाम लिया जाए। यानी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ही सबसे छोटा दुरूदे पाक है। दुरूद शरीफ की फजीलत हदीस में बयान की गई है। बंदे का बुरा समय खत्म हो जाता है। गुनाह नेकियों में बदल दिये जाते हैं। रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जियारत नसीब होती है। अल्लाह हम सबको कसरत से दुरूदे पाक पढ़ने की तौफीक नसीब अता फरमाएँ।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…