वित्त मंत्रालय के पास चुनाव कराने के भी पैसे नहीं
इन दिनों पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है। पाकिस्तान को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई से वहां के लोगों में भूखमरी की नौबत आ गई है। अब सवाल यह उठता है कि पाकिस्तान के पास खाने तक के पैसे नहीं है तो चुनाव कहां से कराएं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब के बीच होने वाली साझा प्रेसवार्ता में अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बातचीत के दौरान सामने आया है कि पाकिस्तान कंगाली की ओर बढ़ रहा है। पाकिस्तान में चुनाव कराने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। इस दौरान ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान झूठे आरोप लगा रहे है कि उन्हें मारने की कोशिश की जा रही है। लगातार इमरान खान संकट पैदा कर रहे हैं लेकिन इनसे जल्द ही निपटा जा सकेगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पंजाब में होने वाले प्रांतीय चुनाव स्थगित कर दिए है। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के पास पैसा नहीं है इसलिए चुनाव नहीं कराए जा सकते। इसके लिए भी इमरान खान को ही जिम्मेदार ठहराया गया है।
वहीं पूर्व पीएम इमरान खान ने रक्षा मंत्री आसिफ के बयान को सिर्फ एक बहाना बता रही है। इमरान खान ने कहा कि वित्त मंत्रालय के पास चुनाव के लिए पैसा न होना सिर्फ एक बहाना है। सरकार ऐसा केवल चुनाव को टालने के लिए कह रही है।
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। लगातार बढ़ रही महंगाई से पाकिस्तान में भूखमरी के हालात पैदा हो रहे है। लोग दो वक्त की रोटी के लिए तड़प रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान में लोगों को मुफ्त में खाद्य सामग्री बांटी जा रही है। इन्हें लेने के लिए एक साथ भीड़ हो रही है। इसी भीड़ में 4 लोगों की मौत हो गई है।