Delhi के Chief Minister Arvind Kejriwal को ED (प्रवर्तन निदेशालय) गिरफ्तार करने की तैयारी में लग गई है। इस बात का खुलासा खुद आम आदमी पार्टी ने किया है। गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए Kejriwal के घर के साथ AAP मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमाना शुरू हो गई है। ईडी की मानें तो केजरीवाल के आवास पर छापेमारी की खबरें सही नहीं और उनकी ऐसी कोई योजना भी नहीं है। लेकिन यह बात किसी से छूपी नहीं है कि Kejriwal लगातार ईडी मुख्यालय जाने से बच रहे हैं और अब तक उन्हें शराब घोटाले में तीन समन मिल चुके है। तीनों बार केजरीवाल ने लिखित जवाब भेजा है और जांच में सहयोग करने का वादा भी किया है।
गिरफ्तार का दावा
AAP नेताओं ने दावा केजरीवाल के आवास पर रेड और उनकी गिरफ्तारी होने की बात कही है। आप नेता आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है कि केजरीवाल को अरेस्ट किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:अयोध्या पहुंचना है बेहद आसान, ये है बस, ट्रेन, फ्लाइट मार्ग और टाइम
कई नेता हुए गिरफ्तार
शराब घोटाले को लेकर ईडी ने पहले ही आप के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है और सीएम केजरीवाल पर उसकी नजर है। संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन पहले ही जेल में है और अब सीएम केजरीवाल को डर है उनके साथ भी ऐसा हो सकता है। यह सभी नेता लंबे समय से जेल में बंद है और इसको लेकर आप पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाती रही हैं।
नोटिस को बताया गैरकानूनी
आप नेताओं का कहना है कि Lok Sabha elections से पहले बीजेपी ऐसा कर रही है ताकि उनकी पार्टी चुनावों पर ज्यादा ध्यान नहीं लगा सकें। समन भेजने की टाइमिंग और उन्हें गिरफ्तार करने का प्लान बन चुका है। जांच एजेंसी का नोटिस गैर कानूनी है।
यह भी पढ़े:2024 में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाएंगे रामलला!
तीन हफ्ते में भेजे तीन समन
आप नेता आतिशी ने कहा कि एक साल से जांच चल रही है और उसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ। लेकिन पिछले तीन हफ्ते में तीन बार समन भेजा गया है जो किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है।
आप का भविष्य
अगर केजरीवाल की गिरफ्तारी होती है तो आप पार्टी के भविष्य पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे। क्योंकि इसके कई बड़े नेता पहले ही जेल में और अब पार्टी का मुखिया ही जेल गया तो पार्टी का भविष्य भी खराब हो सकता है। Lok Sabha elections में पार्टी को अपना दम दिखाना है लेकिन उसने नेता ही जेल में होंगे तो पार्टी का आधार ही खत्म हो जाएगा।
BJP ने बोला हमला
AAP के इन आरोपों पर बीजेपी ने कहा कि जो लोग अपने आप को कानून से बढ़कर मानते है उन लोगों को न्याय पालिका पर विश्वास नहीं है। केजरीवाल अपने आपको कानून से ऊपर मानते हैं और इसी वजह से वह ईडी के सवालों से बचना चाहते है। लेकिन कानून अपना काम करेगा और जो भी दोषि होगा उसको सजा मिलेगी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…