प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल का रुख करते हुए शुक्रवार को अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के घर पर पहुंची है। भारी सुरक्षा बल के साथ पहुंची ईडी की टीम सुजीत बोस, टीएमसी विधायक तापस रॉय सहित अन्य कई वरिष्ठ नेताओं के घर की तलाशी ले रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार सुबह ही 6.30 बजे ईडी की अलग-अलग टीमों ने कोलकाता और उत्तरी 24 परगना में कई जगहों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की। नगर निकायों में भर्ती घोटाले को लेकर केन्द्रीय एजेंसियां इस तरह की कार्रवाई कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Atal Setu: घंटों की दूरी मिनटों में होगी पूरी, जानें सबसे बड़े ब्रिज से जुड़ी 10 रोचक बातें
हाल ही पांच जनवरी को भी ईडी की टीम उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में छापा मारने गई थी। इस रेड के दौरान टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर कई दर्जन लोगों के समूह ने टीम पर हमला कर दिया और टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। इसके साथ ही ईडी टीम पर भी महिलाओं को अपमानित करने सहित कई तरह के आरोप लगाकर स्थानीय पुलिस थानों में कंप्लेंट लिखवाई गई थी। यह छापा राज्य की राशन वितरण प्रणाली में हो रही अनियमितताओं की जांच-पड़ताल के लिए मारा गया था।
पांच जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हुए हमले के बाद विभाग ने हाईकोर्ट का रुख किया था। इसके बाद कोर्ट ने ईडी टीम में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही पर 31 मार्च तक रोक लगा दी थी। साथ ही उच्च न्यायालय ने ईडी टीम को आवश्यक सुरक्षा भी प्रदान करने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें: बिहार की ये चार मुस्लिम बहनें गाती हैं ‘राम के भजन’, यूट्यूब पर वायरल हुए वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने कहा है कि राज्य के नगर निकायों में हुआ भर्ती घोटाला 200 करोड़ रुपए तक का होने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में ईडी स्कूल भर्ती में भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए भी जांच पड़ताल चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों घोटाले आपस में संबंधित हो सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…