Eid Mubarak Shayari : अलविदा की घड़ी आ गई देखो माहे रमजान जा रहा, हर शख्स यहां आज ईद मुबारक कह रहा। माहे रमजान की आखिरी तरावीह भी हो चुकी हैं। आज रमजान का 30वां रोजा है। मतलब आज शाम को ईद का चांद नजर आ जाएगा। हम आपको ईद की शानदार शायरी (Eid Mubarak Shayari) हिंदी में पेश कर रहे हैं। जिन्हें आप यारों रिश्तेदारों को शेयर करके ईद की बधाई दे सकते हैं। भारत में ईद का चांद आज शाम 10 अप्रैल 2024 को 7 बजे नजर आ सकता है। सऊदी अरब और दुबई में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर पेश है हमारे शायर इरफान की चाँद रात में लिखी कुछ Eid Mubarak Shayari –
यह भी पढ़ें: Ramzan ki Shayari: रमजान की शायरी हिंदी में यहां मिलेगी, अभी शेयर करें
1.
ईद का ये दिन बड़ा ही खुशी का है,
आपसी मेल मिलाप और हंसी का है।
गले लगाकर भुला दो सब रंजिशें तुम,
ईद का त्योहार तो बस खुशी का है।।
“आप सबको ईद मुबारक हो”
2.
के रमजान के बाद आई है ईद,
महबूब की आज फिर होगी दीद।
हुजूर की याद आ रही वो सीख,
मुहब्बत बांटने का नाम है ईद।।
“आप सबको ईद मुबारक हो”
3.
इस्लाम में है ईद का ऊंचा मकाम,
इंसानियत का यह देती है पैगाम।
करो आज सब एक दूसरे को सलाम,
रहमतें बेशक नाजिल होगी तमाम।।
“आप सबको ईद मुबारक हो”
यह भी पढ़ें: Eid ka Chand Kab Dikhega : भारत में ईद का चांद कब दिखेगा, मुस्लिम भाई तारीख और टाइम नोट कर लें
4.
मुबारक हो आपको ईद, हम यही कहते हैं,
ये सच है कि हम आपके दिल में रहते हैं।
खुशियों की सौगात लेकर आया है ये दिन,
दिल से हम आपको ईद मुबारक कहते हैं।।
“आप सबको ईद मुबारक हो”
5.
ईद की खुशी में गरीबों का ख्याल रखना,
जकात के माल में अपना भी माल रखना।
हो जाएगा अल्लाह राज़ी इस अमल से यारों,
ईद के दिन जरूरतमंदों का ख्याल रखना।।
“आप सबको ईद मुबारक हो”
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…