Eid Mubarak Wishes : अलविदा की घड़ी आ गई देखो माहे रमजान जा रहा, हर शख्स यहां आज ईद मुबारक कह रहा। माहे रमजान की आखिरी तरावीह आज 9 अप्रैल को हैं। आज रमजान का 29वां रोजा है। मतलब 10 की शाम को ईद का चांद नजर आ जाएगा। हम आपको ईद के मौके पर रूहानी शायरी (Eid Mubarak Wishes) हिंदी में पेश कर रहे हैं। जिन्हें आप अपने मुस्लिम मित्रों, यारों, रिश्तेदारों को शेयर करके ईद की मुबारकबाद पेश कर सकते हैं। भारत में ईद का चांद 10 अप्रैल 2024 को शाम 7 बजे नजर आ सकता है। वही दुबई और खाड़ी देशों में आज शाम ईद का चांद नजर आ जाएगा। ईद के मौके पर पेश है हमारे शायर इरफान की चाँद रात में तख्लीक की गई कुछ चुनिंदा Eid Mubarak Wishes –
यह भी पढ़ें: Eid Ka Chand Dekhne Ki Dua : ईद का चाँद देखने की दुआ, मुस्लिम भाई नोट कर लें
दिल के आसमां में चाँद नज़र आ गया,
खुशियों का पैग़ाम हर तरफ छा गया।
ज़र्रा ज़र्रा कायनात कह रही ईद मुबारक
नूर-ए-इलाही इसे इस क़दर भा गया।।
“तहे दिल से आपको ईद मुबारक”
ज़िंदगी में जब तलक बाक़ी है उम्मीद,
तब तलक अपना हर दिन है यहां ईद।
किसी ने पूछा तो हमने भी कह दिया,
खुशियां बांटने के दिन का नाम है ईद।।
“तहे दिल से आपको ईद मुबारक”
मुबारक हो आपको ईद-उल-फितर,
दुआ है या रब ज़िंदगी जाएं संवर।
गले मिलकर खत्म कर दो ज़हर,
कहने आई है यही ईद-उल-फितर।।
“तहे दिल से आपको ईद मुबारक”
यह भी पढ़ें: Ramzan ki Shayari: रमजान की शायरी हिंदी में यहां मिलेगी, अभी शेयर करें
के मुबारक हो आप सबको ईद का ये दिन,
करे जो सबकी मदद है वही सच्चा मोमिन।
खुशियां लेकर आता है सबको गले लगाता है,
तभी तो सबको प्यारा लगता है ईद का दिन।।
“तहे दिल से आपको ईद मुबारक”
ईद के दिन अल्लाह की रहमत बरसती है,
खुशी के लिए ज़िंदगी नहीं और तरसती है।
हो जाएगा रब राज़ी, मां-बाप हो गर राज़ी,
दुआ उनकी ‘इरफ़ान’ फौरन असर करती है।।
“तहे दिल से आपको ईद मुबारक”
हमारे कंटेंट राइटर इरफान अली ने ईद मुबारक की ये शायरी रमजान की चांद रात में लिखी है। वे इंटरनेट पर रॉकशायर (RockShayar) के नाम से भी मशहूर है। आप गूगल पर rockshayar irfan सर्च करके हमारे लेखक की बेमिसाल शायरी का आनंद ले सकते हैं। पेशेवर राइटर होने के साथ ही इरफान अली एक शायर (Urdu Hindi Poet) भी है, गुलाबी नगरी जयपुर में रहते हैं और M.Tech (Electronics and Communication) किया हुआ है। Rockshayar के नाम से हिंदी उर्दू शायरी लिखते हैं। इनकी शानदार शायरी यहां पढ़ें
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…