कर्नाटक के बाद इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव के साथ कम से कम तीन विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं। अन्य राज्यों में सिलसिलेवार चुनाव के कारण 2024 के आम चुनाव तक सियासी फिजा गर्म रहेगी। इसी के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी तैयारी कर ली है। आज राहुल गांधी तेलंगाना के खम्मम में रैली निकालकर चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। रैली के बाद वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
आज से तेलंगाना में कांग्रेस का चुनावी बिगुल
तेलंगाना राज्य में दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राहुल गांधी की इस रैली से कांग्रेस तेलंगाना में चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी। खबरों के मुताबिक इस मौके पर पूर्व सांसद पोनुलेटी श्रीनिवास रेड्डी खम्मम में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। राहुल गांधी तेलंगाना में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे।
TOP TEN – 2 जुलाई 2023 Morning News की ताजा खबरें
कांग्रेस के कार्यकर्ता तेलंगाना में सीएम केसीआर के नेतृत्व वाले बीआरएस सरकार के लड़ने के लिए एकजुट है। इसके लिए कांग्रेस नेता भट्टी विक्रमार्क ने बीआरएस सरकार की असलियत लोगों तक पहुंचाने के लिए पैदल यात्रा निकाली थी। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी का कहना है कि राहुल गांधी की इस रैली से पार्टी को राज्य में गति मिलेगी।
रेवंत रेड्डी ने कहा- पूरे राज्य से लोगों को खम्मम में लाने के लिए पार्टी ने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की 1500 बसें किराए पर ली थी। जिसके लिए पार्टी 2 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर चुकी है। लेकिन टीएसआरटीसी की ओर से अभी तक बसों की व्यवस्था नहीं कराई गई।