बागपत। दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर कावड़ यात्रा को देखते हुए नो एंट्री कर दी गई है। बड़े वाहनों पर पहले ही नो एंट्री लगा दी गई थी लेकिन अब छोटे वाहनों पर भी नो एंट्री लगा दी गई। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। साथ ही कावड़ यात्रा को देखते हुए हाईवे पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। 11 जुलाई से 16 जुलाई तक ककडीपुर चेकपोस्ट से जनपद आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर भी प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है।
सावन शुरू होने के साथ ही कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई हैं। कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए हल्के वाहनों की नो एंट्री होगी मार्गों पर अब कांवड़ यात्री नजर आएंगे। वहीं दिल्ली दून हाईवे पर सिवाया टोल से गाजियाबाद तक कावड़ियों की भारी संख्या को देखते हुए यातायात को वन-वे पहले ही कर दिया गया था। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों को रोक दिया गया था। इसके साथ ही सभी पुलिस अफसरों के फोन पर कांवड यात्रा को कनेक्ट किया गया हैं। एडीजी से लेकर आइजी तथा एसपी तक के द्वारा यात्रा पर नजर रखी जा रही हैं। जिस प्वाइंट पर कांवड़ियों का मूवमेंट ज्यादा है वहां पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई हैं।
दिल्ली गाजियाबाद बुलंदशहर से जनपद, बड़ौत- बुढ़ाना मार्ग पर दिल्ली सहित हाइवे से जाने वाले वाहनों को निर्धारित समय के लिए प्रतिबंधित किए गए हैं। वाहन शामली से करनाल पानीपत सोनीपत होते हुए जा सकेंगे। मेरठ की तरफ जाने वाले वाहनों को खिवाई तिराहे पर रोक दिया जाएगा।