EVM Machine Controversy: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंगे पूरी हो गई है और इस बाद मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों के मध्य कम रहा है। पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है, लेकिन इस बीच कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसको लेकर कई प्रकार की चर्चाएं हो रही है।
ईवीएम को गुस्से में तोड़ा
एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक एक शख्स पोलिंग बूथ के अंदर मौजूद ईवीएम को गुस्से से जमीन पर पटक रहा है। इस दौरान बूथ पर हंगामा होता देख पुलिसकर्मी उस व्यक्ति को हिरासत में ले लेते हैं। कई लोगों ने दावा किया है कि यह वीडियो लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का है।
यह वीडियो एक्स अकाउंट आदिवासी समाचार पर मिला। ट्वीट में लिखा था- भाई ने तो EVM के टुकड़े टुकड़े कर डाले; मोदी जी के चक्कर में। इसके बाद एक्स पर कई लोगों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया तो वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया। लेकिन इस वीडियो को लेकर सच्चाई जानी तो मामला पूरी तरह से फेक निकला। यह मामला लोकसभा की वोटिंग का नहीं बल्कि कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के समय का था। चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हूटागल्ली पोलिंग बूथ का था।
भाई ने तो EVM के कर डाले टुकड़े टुकड़े गुस्से में दिमाग खराब मोदी जी के चक्कर में pic.twitter.com/kRWgx4VTYG
— आदिवासी समाचार (@AadivasiSamachr) April 19, 2024
वीडियो में जो व्यक्ति नजर आ रहा है वह मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का संदेह था। IPC की धारा 84 के तहत उसे पकड़ा और बाद में आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। चुनावों के समय ऐसे वीडियो को वायरल किया जाता है।