Exam Ka Wazifa in Hindi: इन दिनों परीक्षा का वक्त चल रहा है। बोर्ड परीक्षा नजदीक है। किसी भी तरह का एग्जाम हो चाहे स्कूल परीक्षा कॉलेज के इम्तिहान या कॉम्पिटिशन एग्जाम, अगर हमने दिल लगाकर पढ़ाई की है तो फिर हमें डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। तंत्र मंत्र टोने टोटके और श्लोक के अलावा हम आज मुस्लिम बच्चों के लिए खास वजीफा (Exam Ka Wazifa in Hindi) लेकर आए हैं। जिसे पढ़कर वे इम्तिहान में कामयाबी हासिल करने में मदद पा सकेंगे। हालांकि वजीफा का ये मतलब नहीं है कि आप पढ़ाई करना या मेहनत करना ही छोड़ दे। दोनों तरीकों को साथ आज्माकर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Shab-e-Barat Ki Namaz: मुसलमान शब-ए-बारात में ये पढ़े, सब गुनाह होंगे माफ
परीक्षा में कामयाबी का वजीफा
ईशा की नमाज़ यानी रात की नमाज के बाद पहले और बाद में ग्यारह-ग्यारह (11×11) बार अव्वल आखिर दरूद शरीफ के साथ तीन सौ (300) बार ये वजीफा पढ़ें
अल मलिक़ुल क़ुद्दूसु – अलमलिक़ुल क़ुद्दूसु
ये वजीफा पढ़ कर दिल की गहराई के साथ अल्लाह रब्बुल इज्जत के सामने रोकर गिड़गिड़ाकर कामयाबी की दुआ कीजिये। मुस्लिम बच्चों को सलाह है कि ये वजीफा पढ़ते समय पाक साफ रहे। ये वजीफा आपको परीक्षा परिणाम आने तक करते रहना है। मतलब रिज़ल्ट आने तक अल्लाह से मांगते रहे। इंशा अल्लाह (Exam Ka Wazifa in Hindi) इस दुआ की बरकत से आपको परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
मेहनत में कमी न रखे, फिर वो साथ देगा
परीक्षा में सफलता के लिए हमें दिल लगाकार पढ़ाई करनी चाहिए और उसके साथ अल्लाह तआला से दुआ भी करते रहे। तो फिर इंशा अल्लाह हमें कामयाबी जरूर मिलती है। मगर कई बार कड़ी मेह्नत करने के बाद भी पेपर बिगड़ जाता है और फिर असफल होने का डर हमें सताता है। तो घबराने की कोई जरुरत नहीं इंशा अल्लाह ये अमल (Exam Ka Wazifa in Hindi) करेंगे तो कोई भी एग्जाम हो सफलता जरूर मिलेगी।