जयपुर। Exam Success Tips : इस समय भारत में कई विद्यालयों में स्टूडेंट्स के एग्जाम चल रहे हें। परीक्षा में पास होने के लिए बच्चे खूब मेहनत भी कर रहे हैं। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि काफी मेहनत करने के बावजूद भी बच्चों को पढ़ाई याद नहीं रहती और वो असफल हो जाते हें। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको परीक्षा में पास कराने वाले मंत्र से लेकर पढ़ा गया सबकुछ याद रखने के ऐसे तरीके (Exam Success Tips) बता रहे हैं जो काफी कारगर साबित होंगें। तो आइए जानते हैं।
शिक्षा प्राप्ति के लिए किस भगवान की पूजा करें?
माँ सरस्वती एक हिंदू देवी हैं जो शिक्षा, रचनात्मकता और संगीत का प्रतिनिधित्व करती हैं। सरस्वती नाम की उत्पत्ति संस्कृत धातु “सरस” से हुई है, जिसका अर्थ है “वह जो तरल है।” माँ सरस्वती को अराजकता से व्यवस्था लाने के लिए जाना जाता है और उनका व्यक्तित्व शांत और केंद्रित है।
यह भी पढ़ें : Exam Tension: छूमंतर हो जाएगा परीक्षा का तनाव, अगर ये कर लिया तो
परीक्षा में पास होन के लिए कौनसे मंत्र का जाप करें?
परीक्षा में पास होने के लिए सरस्वती गायत्री मंत्र : ‘ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि’ का जाप करें।
बुद्धि तेज करने के लिए कौने मंत्र का जाप करें?
बुद्धि तेज करने के लिए “ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।” मंत्र का जाप करें
यह भी पढ़ें : Nrega Vacancy: जिला स्तर पर नरेगा में निकली है बंपर भर्ती, अधिसूचना जारी हो गई, अभी करें आवेदन
स्टूडेंट्स को किस दिशा में मुंह करके पढ़ना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार पढ़ाई करने के लिए सबसे उत्तम दिशा उत्तर-पूर्व है। बच्चों का स्टडी रूम कभी भी दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए। घर की सीढ़ियों के नीचे बच्चों के पढ़ने का कमरा नहीं बनवाएं।
पढ़ाई करने का सबसे अच्छा समय कौनसा है?
पढ़ाई करने का सबसे उत्तर समय सुबह 5 से 6 बजे तक उठकर पढ़ने का है। इस समय चूंकि दिमाग तरोताजा रहता है, जिस वजह याद आसानी से होता है।
स्टूडेंट्स को किताबें कौनसी दिशा में रखनी चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम में किताबों की अलमारी और पढ़ाई करते वक्त बच्चे के बैठने की सही दिशा पश्चिम दिशा है। यदि पश्चिम दिशा में ज्यादा स्पेस न हो तो पश्चिम से दक्षिण की तरफ वाली दिवार के पास किताबें रख सकते हैं।
24 घंटे में कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?
एक सामान्य विद्यार्थी को 24 घंटे में से कम से कम 8 से 10 घंटे तक रोज पढ़ाई करनी चाहिए। इसके साथ ही विद्यार्थी को 24 घंटे में से कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद भी लेनी चाहिए।
भूलने की बीमारी में क्या खाना चाहिए?
किसी स्टूडेंट को भूलने की बीमारी है तो इससे राहत पाने के लिए इन ब्रेन फूड्स का सेवन करें। स्टूडेंट्स को दैनिक आहार के तौर पर घी, जैतून का तेल, अखरोट, भीगे हुए बादाम, किशमिश, खजूर दाल, बीन्स, पनीर और दाल खाने चाहिए।
पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो क्या करें
पढ़ाई में मन लगाने के लिए खुद को मोटिवेट करें। Notes बनाकर पढें, अपना लक्ष्य बनाएं सबसे पहले आपको पढ़ाई करने के लिए एक लक्ष्य तय करना होगा। सही field का चुनाव करें। टाइम टेबल सेट करे। Syllabus को समझें। पढ़ने के लिए सही समय चुनें।