पूरा देश इस समय 22 जनवरी का पलके बिछाये इंतज़ार कर रहा है। जिस दिन राम लला बरसों के संघर्ष के बाद अपने सिंहासन पर विराजेंगे। गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन को देखते हुए अयोध्या समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था कई गुना बढ़ा दी गई है। प्रशासन की ओर से क्लीयर कट कहा जा चुका है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में केवल ऐसे ही लोगों की एंट्री होगी जिन्हें निमंत्रण मिला है। लेकिन हम भारतीय भला कहा पीछे रहने वाले, तभी कैसे न कैसे करके लोग अयोध्या पहुंचने की जुगत लगा रहे है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बीच लोग साम दाम दंड भेद लगाकर वीआईपी एंट्री पास पाने का जुगाड़ लगा रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि कई लोगों के पास मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिये वीआईपी एंट्री पास आ रहे है। अगर आप के पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो सावधान हो जाएं। आपका बैंक खाता खाली कर देगा यह मैसेज। कैसे चलिए जानते है।
यह भी पढ़ें:
WhatsApp पर भेजा रहा फ्री VIP एंट्री पास खतरनाक साबित हो सकता है
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर समारोह में प्रवेश के लिए मुफ्त वीआईपी एंट्री पास WhatsApp पर कई लोगों के पास आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि यह पास प्रशासन की ओर से नहीं बल्कि शातिर साइबर ठगों की ओर से भेजे जा रहे हैं। व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे मैसेज में लिखा है "आपको 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन में वीआईपी पास मिल रही है; एप्लिकेशन इंस्टॉल करके वीआईपी पास डाउनलोड करें।"
कई लोगों को WhatsApp पर एक मैसेज मिला है जिसमें कहा गया है कि इसे सुरक्षित करके रख लें। इस पास को दिखाकर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आपकी फ्री वीआईपी एंट्री हो जाएगी। इस मैसेज के साथ एक एप की APK फाइल भी भेजी जा रही है और लोगों से कहा जा रहा है कि फ्री वीआईपी पास के लिए इस एप को डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें:
फोन में आ जाएगा वायरस
साइबर ठगों की यह चाल इस बार राम मंदिर समारोह से संबंधित है। जैसे ही आप अपने मोबाइल में वह एपीके फाइल डाउनलोड करते है तो उसके जरिए हैकर्स आपके फोन में मैलवेयर यानी की वायरस इंस्टॉल कर देंगे। बस एक बार मैलवेयर के मोबाइल में इंस्टॉल हो जाने के बाद ये साइबर अपराधी आपके फोन को पूरी तरह से दूर बैठे ही कंट्रोल कर सकते हैं। उसके बाद वे आपके बैंक में जमा मेहनत की गाढ़ी कमाई को पल भर में साफ कर सकते है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप किसी भी मुफ्त वीआईपी पास के चक्कर में ना पड़ें और 22 जनवरी के बाद ही अयोध्या यात्रा की प्लानिंग करें। इस मैसेज के अलावा भी कई फर्जी वेबसाइट के जरिए अयोध्या के लिए पास देने का दावा किया जा रहा है। हमारी आपसे यही गुज़ारिश है कि आप इस तरह की भ्रामक साइट और छद्म मैसेज से दूर रहें और प्रभु श्री राम के गुण गाते रहे, वह तो सर्वदा व्याप्त है। जय श्री राम
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…