भारत

पिता को तोहफे में दे ये 5 गिफ्ट, फादर्स डे पर पापा खुश हो जाएंगे

Father’s Day Gift Idea : पिता वो एहसास है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। दुनिया भले ही आज 16 जून 2024 को फादर्स डे मना रही है लेकिन बाप एक ऐसी अज़ीम हस्ती है जिसकी शख़्सियत की तारीफ अर्श तक होती है। बाप को जन्नत का दरवाजा कहा गया है। हर बेटा बेटी चाहता है कि वो अपने पापा को एक ऐसा गिफ्ट दे जिसे वो हमेशा यूज कर सके और उन्हें अपनी औलाद पर नाज हो सके। हम आपको फादर्स डे के मौके पर पापा को देने के लिए ऐसे ही कुछ 5 बेस्ट तोहफे Father’s Day Gift Idea) बता रहे हैं जिन्हें आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। क्योंकि पापा की मोहब्बत तो जिंदगी भर सीने में दफ़्न रह जाती है, ये दुनिया मां का बखान तो खूब करती है लेकिन बाप को भूल जाती है।”

यह भी पढ़ें : पिता पर बनी 5 बेस्ट फिल्में, फादर्स डे पर पापा के साथ देखें

पापा के 5 बेस्ट गिफ्ट्स आईडिया (Father’s Day Gift Idea)

1. फुट मसाजर (FOOT MASSAGER)

पापा दिन भर काम करके थक जाते हैं तो आप उन्हें फादर्स डे पर तोहफे के तौर पर फुट मसाजर दे सकते हैं। यह फुट मसाजर (FOOT MASSAGER) लकड़ी का बना होता है जिस पर रोलर्स लगे होते हैं। पापा जी को बस इस पर अपने पैरों को रखकर कुछ देर बैठना है और फिर बातें करते हुए पैरों को आगे-पीछे कर लेना है। उनकी दिनभर की थकान छूमंतर हो जाएगी। इतना ही नहीं इस मसाजर से पैरों के एक्युप्रेशर पॉइंट पर भी अच्छा असर पड़ता है। तो आज भी पापा के लिए ऑनलाइन फुट मसाजर (Father’s Day Gift Idea) ऑर्डर कर दीजिए।

फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं”

2. हीटिंग पैड (Heating Pad)

बढ़ती उम्र के साथ पापा जी को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफें होना जाहिर सी बात है। ऐसे में आप फादर्स डे के मौके पर उनको हीटिंग पैड (Heating Pad) गिफ्ट कर सकते हैं। हीटिंग पैड की मदद से पापा के हाथ-पैरों का दर्द, कंधे और कमर का दर्द ठीक हो जाएगा। यानी कुल मिलाकर पापा के लिए हीटिंग पैड बहुत काम की चीज हो सकती है। बस आपको इसे ऑनलाइन ऑर्डर (Father’s Day Gift Idea) कर देना है। बजट के हिसाब से आप ये पैड खरीद सकते हैं।

“फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं”

फादर्स डे से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।

3. जूते (Shoes for Papa)

फादर्स डे पर आप पापा को उनकी पसंद के आरामदायक जूते गिफ्ट कर सकते हैं। याद है बचपन में कैसे आपको नये जूते दिलाने में पापा सबसे आगे रहते थे। बस अब आपकी बारी है कि पापा को ऐसे जूते (Shoes for Papa) तोहफे में दे जो उनकी पसंद के हो। क्योंकि पापा शर्ट पैंट और बाकी चीजें तो खूब ले आते हैं लेकिन जूते वही फटे पुराने ही चलाते रहते हैं। लेदर के जूते या स्पोर्ट्स शूज लेने हैं, ये आप पापा से डिसकस (Father’s Day Gift Idea) करे और वो जूते ऑनलाइन या ऑफलाइन ऑर्डर कर दे। इसके साथ ही आप फादर साहब को गिफ्ट कार्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं। ताकि वे कभी भी अपनी पसंद का गिफ्ट खरीद सकें।

“फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं”

4. सारेगामा कारवां म्यूजिक प्लेयर (Saregama Carvaan Music Player)

पापा को फादर्स डे पर आप पुराने गानों का गुलदस्ता सारेगामा कारवां म्यूजिक प्लेयर (Saregama Carvaan Music Player) गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें लता आशा और रफी मुकेश के वो सारे गाने हैं जो किसी जमाने में रेडियो पर गूंजते थे। कारवां प्लेयर आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। अलग अलग स्टोरेज के हिसाब से इसकी कीमत होती हैं। इंटरनेट के जमाने में जब पापा (Father’s Day Gift Idea) अपने जमाने के बिनाका गीतमाला वाले वो भूले बिसरे गीत सुनेंगे तो उनके चेहरे पर अलग ही खुशी होगी।

यह भी पढ़ें : पिता के लिए दो शब्द, फादर्स डे कोट्स 2024

“फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं”

5. मल्टी पर्पल टूल (Multi Purpose Tool)

पापा किसी के भी हो उनको घर में नल ठीक करने, कील ठोंकने और किसी टूटी हुई चीज को सही करने में अलग ही आनंद आता है। तो आप फादर साहब को फादर्स डे (Father’s Day Gift Idea) के दिन एक मल्टी पर्पज टूल किट गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें प्लायर, पेंचकस और बाकी टूल (Multi Purpose Tool) होंगे जो पापा जी को घर की चीजों को तोड़ने-जोड़ने का शौक पूरा करने की आजादी देंगे। मल्टी पर्पस टूल (Mukti Purpose Tool) को पापा जी स्क्रूड्राइवर, बॉटल ओपनर, बॉक्स कटर और रूलर की तरह काम में ले सकते हैं।

“फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं”

Morning News India

Share
Published by
Morning News India

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

13 घंटे ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

2 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

5 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

5 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

7 दिन ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago