राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित एक कोचिंग संस्थान में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इस दौरान संस्थान में स्टूडेंट्स के साथ ही अन्य कई लोग मौजूद थे। आग लगने की खबर से बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। मौजूद छात्र जान बचाने के लिए बिल्डिंग से रस्सी के सहारे उतरने लगे। वहीं कुछ स्टूडेंट्स खिड़की से कूदने को मजबूर हो गए। इस घटना के दौरान कुछ छात्रों को चोट भी आई है। खबरों के मुताबिक फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू किया जा रहा है।
दिल्ली के कोचिंग संस्थान में भीषण आग, स्टूडेंट्स ने रस्सी के सहारे बचाई जान
लेख: https://t.co/Qf05OrRCh4 #CoachingCentre #mukharjeenagar #DelhiPolice #Delhi pic.twitter.com/XMaMihBpId
— MorningNewsIndia (@MorningNewsIndi) June 15, 2023
दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास स्थित कोचिंग संस्थान में गुरुवार को करीब 12 बजे तीसरी मंजिल पर आग लगी। जैसे ही स्टूडेंट्स को आग लगने की सूचना मिली अपनी जान बचाने के लिए छात्र खिड़कियों से लटककर जान बचा रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दमकल की 11 गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। साथ ही बचाव कार्य जारी है।
बिजली के मीटर में लगी थी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कोचिंग संस्थान की तीसरी मंजिल में मीटर में आग लगी थी। धीरे-धीरे आग का धुंआ फैल गया। इससे छात्र डर गए। छात्रों ने घबरा कर बिल्डिंग से रस्सी बांधकर उचरना शुरु कर दिया। इस दौरान कुछ छात्र चोटिल भी हो गए।