लैला ओ लैला ऐसी में लैला, हर कोई चाहे, मुझसे मिलना अकेला
सचमुच सभी इसी लैला के दीवाने लगते हैं। इसी पर भड़कते हुए ओवैसी ने कहा है, यह सब एक ही लैला के दीवाने हैं। द केरला स्टोरी पर लगातार देश की राजनीति गरमाई हुई है। हाल ही में यूपी मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया था। वही वेस्ट बंगाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया है।
ऐसे में इस फिल्म को देखने की जिज्ञासा और अधिक बढ़ गई हैं। फिल्म की टीम ने हाल ही में आदित्यनाथ से मुलाकात कर जबरन धर्मांतरण के खिलाफ यूपी सरकार के कानून की भी प्रशंसा की। इस बीच फिल्म निर्माता, डायरेक्टर और मुख्य अभिनेता, अभिनेत्री ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
आदित्यनाथ बनाम ओवैसी
एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने केरला स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री किया। वहीं दूसरी तरफ ओवैसी ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए नाराजगी जताई। प्रतिक्रिया में बड़े-बड़े दिग्गज नेता शामिल हैं, ओवैसी से लेकर राहुल, ममता, अखिलेश यादव जिन्होंने इस फिल्म को विवादित बताया। इस फिल्म के बाद सियासी गलियारा और भी अधिक गर्म हो गया है।
आपको बता दें, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी नेता अभिजात मिश्रा के पोस्टर पर भी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें कुछ नेताओं को नकाबपोश आदमी से बात करते हुए दिखाया गया। इस पर ओवैसी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया जाहिर की। ओवैसी ने कहा, यह सब एक ही लैला के दीवाने हैं। यह पोस्टर वेस्ट बंगाल सरकार द्वारा बैंन किए जाने के बाद सामने आया। जिसमें राहुल गांधी, ममता, अखिलेश यादव और ओवेसी शामिल थे।
फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी। जिसके खिलाफ देश के दिग्गज अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गए थे। वही केरल के कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान भी मायने रखता है। उन्होंने कहा, यह हमारी केरल की कहानी नहीं है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं का दावा है कि यह एक सत्य घटना से ली गई कहानी है। वही केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने फिल्म पर कटाक्ष करते हुए। इसे संघ परिवार का प्रोपेगेंडा बताया।