गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली के बजट के लिए मंजूरी दे दी। आज बुधवार को दिल्ली की सरकार विधानसभा में बजट पेश कर रही है। राज्य का यह 9वां बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने 78000 करोड़ का बजट पेश किया। इस बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह बजट साफ, सुंदर और मॉर्डन दिल्ली के लिए डेडिकेटेड है।
बजट प्रस्तुत करते समय खास बात यह देखी गई कि कैलाश गहलोत ने सिसोदिया को राम बताते हुए कहा कि अगर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस बजट को पेश करते तो उन्हें ज्यादा खुशी होती। अपने बजट भाषण के दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि जब भगवान श्रीराम वनवास गए थे, तब भरत ने सिंहासन पर उनकी खड़ाऊं रखकर राज किया था। मैं भी बिल्कुल वैसे ही काम करूंगा। अगला बजट मनीष सिसोदिया ही पेश करेंगे।"
बजट में दिल्ली वालों के लिए खास रहा वो यह कि
– दिल्ली में साल के अंत तक 1600 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध होगी।
– दिल्ली की सभी कॉलोनियों को सीवर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
– इसके अलावा स्थानीय निकायों को 8,241 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी।
– इस साल 26 नए फ्लाईओवर, अंडरपास और ब्रिज बनाए जाएंगे।
– दिल्ली वालों के लिए सरकार मोहल्ला बस योजना लेकर आई है जिसके तहत 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।
– तीनों कूड़ों के पहाड़ों को समाप्त किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली बजट पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी थी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने बजट को रोक लिया है। वो बजट पेश नहीं होने दे रही। सीएम केजरीवाल ने बजट के लिए पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी। इसके बाद कल दिल्ली सरकार के स्पष्टीकरण देने के बाद गृह मंत्रालय ने बजट को मंजूरी दी।