स्मृति ईरानी ने वायनाड की जनता से कहा कि वर्तमान में यहां के सांसद है उन्हें मैनें ही यूपी से रवाना किया था। अगर वो यहां रहे तो वायनाड का भी वो ही हाल होगा जो अमेठी का हुआ था। इसलिए वायनाड के सांसद यहां ना रहे इसकी व्यवस्था आपको ही करनी पड़ेगी।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केरल के तिरुवंतपुरम में भारतीय मजदूर संघ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय महिला श्रमिक सम्मेलन में पहुंची। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद उन्होनें जनता को संबोधित किया। इस दौरान स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होनें कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज जो वायनाड के सांसद है उन्हें मैने ही यूपी से रवाना किया था। उसके पीछे कारण था।
जो आज वायनाड के सांसद है वो अमेठी में भी सांसद थे। उस समय 80 प्रतिशत लोगों के पास बिजली नहीं थी, अमेठी में जिला कलेक्टर ऑफिस नहीं था। ना मेडिकल कॉलेज नहीं था और ना ही डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कोई सुविधाएं थी। राहुल गांधी के अमेठी से जाने के बाद वहां की जनता को ये सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सकी।
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए वायनाड की जनता को आगाह किया। उन्होनें कि अगर वो यहां भी रहे तो अमेठी जैसा ही हाल बना देंगे। इसलिए वो यहां नहीं रहे इसके लिए आपको व्यवस्था करनी है। उन्होनें यह भी कहा कि वो चाहे दिल्ली में रहूं या कहीं ओर। मुझे वायनाड की जनता की हमेशा चिंता रहती है।